21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह का नोएडा दौरा आज, सीआरपीएफ कैंप में लगाएंगे चार करोड़वां पौधा, 15 भवनों का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नोएडा में सीआरपीएफ के आठ विभिन्न परिसर में 15 नवनिर्मित भवनों का भी ई-उद्घाटन करेंगे. वह यहां चार करोड़वां पौधा भी लगाएंगे. उनके दौरे के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारिक दिन भर तैयारियां में जुटे रहे. वहीं, कैंप में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

Noida: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सुत्याना गांव के पास स्थित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप पहुंचेंगे. यहां वे चार करोड़वां पौधा लगाएंगे. अमित शाह सीआरपीएफ के आठ विभिन्न परिसर में 15 नवनिर्मित भवनों का भी ई-उद्घाटन करेंगे. उनके दौरे के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारिक दिन भर तैयारियां में जुटे रहे. वहीं, कैंप में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-1 के ए-10 स्थित कृभको भवन में भी उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है.

केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वर्ष 2020 से 2022 में पूरे देश में सामूहिक रूप से 3.55 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए. इस वर्ष सीआरपीएफ के लिए 1.5 करोड़ पौधारोपण का सामूहिक लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य पूरा होने पर पौधारोपण की संख्या पांच करोड़ हो जाएगी. अमित शाह शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में चार करोड़वां पौधा लगाकर अभियान को आगे बढ़ाएंगे. अहम है कि 12 जुलाई 2020 को गृह मंत्री ने यह अभियान शुरू किया था.

इसे लेकर सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को एक पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने, सड़क का काम कराने, साफ-सफाई, पेड़ों की छटाई, रेहड़ी पटरी को हटाने, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराए जाने और रोड साइन आदि लगाए जाने का अनुरोध किया गया था. ये सभी तैयारी पूरी हो चुकी है.

कमिश्नरेट पुलिस ने भी की तैयारी

शाह के गौतमबुद्ध नगर दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तैयारियां भी चल रही हैं. बुधवार को सेक्टर-6 स्थित डीसीपी कार्यालय में डीसीपी हरीश चंदर ने नोएडा जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी रजनीश वर्मा, सौम्या सिंह और सुशील गंगा प्रसाद समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ट्रैफिक प्लान देखकर निकले

गृह मंत्री के नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने पर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर, न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबंधित किया जायेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर फोन कर सकते है.

  • न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अट्‌टापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-02, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश कर गंतव्य को जा सकेगा.

  • सूरजपुर, फेस-02, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अट्‌टा मार्किट, अट्ट्‌टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोक नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशि चौक, सेक्टर 31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्ड पुरा चौक से कोण्डली होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें