Honda City: जापानी कार निर्माता होंडा मोटर इंडिया की होंडा सिटी सेकेंड हैंड कार झारखंड की राजधानी रांची में 70,000 रुपये में मिल रही है और भारत में साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस पर करीब 76,947 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं, अगर रांची के शोरूम में इसकी कीमत की बात करें, तो शहर में इसकी कीमत 11.63 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका सबसे सस्ता मॉडल होंडा सिटी एसवी है और टॉप मॉडल होंडा सिटी जेडएक्स सीवीटी है. इसकी कीमत 16.11 लाख रुपये है. आइए, जानते हैं इस कार के बारे में…
होंडा सिटी के कलर्स
होंडा सिटी छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटेलिक, मीटियोरॉइड ग्रे मेटेलिक और लुनार सिल्वर मेटेलिक शामिल हैं. इस गाड़ी में 506 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच व्यक्ति बैठ सकते हैं.
Also Read: Yamaha की ये दो बाइक्स ने इंडिया में मारी धमाकेदार एंट्री, युवाओं को लंबे अरसे से था इंतजार
होंडा सिटी के इंजन और ट्रांसमिशन
इस सेडान कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.
होंडा सिटी के फीचर
होंडा सिटी में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर, वायरलैस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियरव्यू कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. एडीएएस के तहत इसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम असिस्ट और ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका मुकाबला फोक्सवैगन वर्ट्स, मारुति सियाज़, स्कोडा स्लाविया और हुंडई वरना से है.
Also Read: जल्दी करें! 8 लाख से भी सस्ती कीमत पर आ गई किआ की फेसलिफ्ट कार, 20 दिसंबर से बुकिंग शुरू