15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वैपेबल बैटरी के साथ आ रही Honda की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, बजाज पल्सर को देगी टककर

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को सबसे पहले भारत में लॉन्च करेगी. उसके बाद अमेरिका के बाजार में उतारेगी. इसके बाद इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को जापान और यूरोपीय देशों में पेश किया जाएगा.

Honda First Electric Motorcycle: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से बढ़ती मांग के बीच दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलों को बाजार में उतारना शुरू कर दिया है. फिलहाल, बाजार में ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी के स्कूटरों की भरमार है. अब हीरो, बजाज और होंडा जैसी कंपनियां भी नए-पुराने मॉडल में मोटरसाइकिलों को बनाना शुरू कर दिया है. बजाज ऑटो अपने पुराने पॉपुलर मॉडल पल्सर को इलेक्ट्रिक एडिशन में लाने की तैयारी शुरू कर दी है, तो रॉयल एनफील्ड भी हिमालयन 450 और हंटर का इलेक्ट्रिक एडिशन तैयार कर रही है. हीरो मोटोकॉर्प ‘आर’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम पर नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तैयार कर रही है. अब खबर यह है कि जापानी दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया है. बताया जा रहा है कि होंडा साल 2024 में ही इस मोटरसाइकिल को बाजार में लॉन्च कर देगी. आइए, होंडा की इस नई मोटरसाइकिल के बारे में जानते हैं.

होंडा की पहली मोटरसाइकिल कब होगी लॉन्च

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को सबसे पहले भारत में लॉन्च करेगी. उसके बाद अमेरिका के बाजार में उतारेगी. इसके बाद इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को जापान और यूरोपीय देशों में पेश किया जाएगा. इस मोटरसाइकिल में कई तरह की खासियत भी होंगी जो इसे पूरी तरह से अलग बनाएंगी.

होंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेक्नोलॉजी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, होंडा ने इस बाइक में बेहतरीन टेक्नोलॉजी दी है और ये बाइक स्वैपेबल बैट्री के साथ दी जाएगी. जिसके चलते इसके साथ आपको रेंज की समस्या नहीं होगी. होंडा मोटरसाइकिल और पावर प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनरेस डवलपमेंट यूनिट के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डाइकी मिहारा ने पहले ही कहा है कि 2024 में कंपनी भारत में स्वैपेबल बैटरी वाली एक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. इसके बाद इसको जापान और यूरोप में भी पेश किया जाएगा.

Also Read: किलर लुक में आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार, Tesla को खदेड़कर लेगी दम

स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगी नई होंडा इलेक्ट्रिक बाइक

हालांकि, होंडा मोटर कंपनी ने फिलहाल आने वाली नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगी और इसे भारत में कंपनी की मौजूदा विनिर्माण प्लांट में बनाया जाएगा. इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद आसियान के सदस्य देशों के बाजारों, जापान और फिर सबसे अंत में यूरोप में उतारा जाएगा. होंडा ने इस साल की शुरुआत में भारत के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन योजनाओं की घोषणा की थी, जिसमें 110-125 सीसी की पेशकश के बराबर दो इलेक्ट्रिक पेशकशों का वादा किया गया था. जहां एक ई-स्कूटर में फिक्स्ड बैटरी मिलेगी. वहीं, दूसरा मॉडल स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा.

Also Read: वाह, क्या लगती जापानी गुड़िया है! ऑफ-रोडिंग कार के शौकीनों को बना रही पागल

2030 तक 30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी होंडा

रिपोर्ट में कहा गया है कि होंडा 2030 तक 30 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है. इन बाइक्स में एडवांस कनेक्टिविटी के साथ ही ओटीए अपडेट और डाटा कले‌क्‍शन सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी दी जाएंगी. बाइक्स की रेंज को भी काफी बेहतर बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि कंपनी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ ही इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भी देश में डवलप करेगी. वहीं, कंपनी आने वाले समय में एलएफपी बैटरी सेल का यूज मोटरसाइकिलों में करेगी. इससे न केवल ये सुरक्षित होंगी, बल्कि इनकी रेंज भी काफी ज्यादा हो जाएगी. हालांकि, आने वाली गाड़ियों में फिलहाल लिथियम आयन बैटरी का ही इस्तेमाल किया जाएगा.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए अलग से प्लांट लगाएगी होंडा

प्रेजेंटेशन के दौरान होंडा मोटर कंपनी के कार्यकारी अधिकारी (होंडा मोटरसाइकिल और पावर प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) डाइकी मिहारा ने कहा कि अगले साल 2024 में, हम भारत में शुरू होने वाली स्वैपेबल बैटरी के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेंगे और उसके बाद जापान, यूरोप और आसियान में लॉन्च करेंगे. होंडा का भारत में ऑपरेशन भविष्य में कंपनी की मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिफिकेशन रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कंपनी अब से 2027 तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने के लिए अपनी मौजूदा प्लांटों का ही इस्तेमाल करेगी. इसके बाद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए एक स्पेशल प्लांट स्थापित किया जाएगा. इससे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के उत्पादन की लागत में कमी आएगी, जिसका लाभ ग्राहकों को दिया जा सकेगा. कंपनी के नए उत्पादन प्लांटों की उत्पादन क्षमता करीब 10 लाख यूनिट सालाना होगा और प्रत्येक प्लांट पर करीब 2,800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

Also Read: डीजल ना पेट्रोल… गाय के गोबर से चलती है Maruti Suzuki की ये पॉपुलर कार!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें