13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आ गई Honda की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में 150km का माइलेज और दाम?

होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का लुक बेहद आकर्षक है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने खास फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया है. होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन पारंपरिक साइकिलों से काफी अलग है.

नई दिल्ली : भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है. इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. लोगों के रुझान और डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी अनेकानेक प्रकार के उत्पाद बाजार में उतार रहे हैं. इसी सिलसिले में जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने जापान मोबिलिटी शोप में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च करके सबको चौंका दिया है. हालांकि, यह कंपनी अभी तक कार और मोटरसाइकिल बनाने और बेचने के लिए मशहूर है, लेकिन अब इलेक्ट्रिक साइकिल सेग्मेंट में भी कदम रख दिया है. जापान मोबिलिटी शो में उसने अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल के कॉन्सेप्ट मॉडल होंडा ई-एमटीबी को पेश किया है. ऐसा पहली बार है, जब होंडा ने अपने किसी उत्पाद के कॉन्सेप्ट मॉडल को दुनिया के सामने रखा है.

होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन

होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का लुक बेहद आकर्षक है. इसके साथ ही, इसके डिजाइन की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने खास फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया है. होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन पारंपरिक साइकिलों से काफी अलग है. इसमें हैवी मेटल से बने सिंगल फ्रेम से साइकिल के फ्रंट और रियर पोर्शन को अटैच किया गया है. इसके सिंगल फ्रेम में ही बैटरी को भी जगह दी गई है. यह देखने में काफी हद तक डाउनहिल माउंटेन बाइक की तरह दिखती है. बताया जा रहा है कि, होंडा ने इसमें ब्रोस मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है और इसका फ्रेम एल्युमिनियम का बना हुआ है. जो कि साइकिल को लाइटवेट रखते हुए बेहतर मजबूती प्रदान करता है.

होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का दमदार मोटर और बैटरी

होंडा मोटर ने इसकी बैटरी को एक बड़ी लिथियम आयरन पैक के साथ जोड़ा है, जो 36वी की पावर को देने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की मोटर को बीएलडीसी तकनीक के आधार पर बनाया गया है, जो 250 वॉट की पावर को जेनरेट करने में सक्षम है. इसकी बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर का माइलेज देती है.

Also Read: BH-Series : भारत नंबर से लेंगे गाड़ी तो होगा बड़ा फायदा, जानिए क्या है प्रोसेस

होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का माइलेज

होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल के माइलेज की बात करें, तो दावा यह किया जा रहा है कि यह साइकिल एक बार फुल चार्ज होने के पर करीब 150 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसके साथ ही यह साइकिल इस रेंज को सिंगल चार्ज में देने में सक्षम है. इस साइकिल की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक बताई जा रही है.

Also Read: आनंद महिंद्रा अपनी इस Electric SUV पर गरीबों को दे रहे 3.5 लाख तक की छूट का तोहफा, चूके तो हाथ मलते रह जाएंगे

होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत

होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें, तो भारत में लॉन्च होने पर इसकी अनुमानित कीमत करीब 30,000 रुपये तक जा सकती है. सबसे बड़ी बात यह भी बताई जा रही है कि ग्राहक इस साइकिल को 2000 रुपये के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी की ओर से इसे खरीदने के लिए लोन सुविधा भी दी जा सकती है.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें