Honeymoon Destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट

Honeymoon Destinations In India: भारत में हनीमून के लिए रोमांटिक जगह तलाश कर रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. आइए जानते हैं हनीमून के लिए बेस्ट जगहों के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | August 21, 2024 2:52 PM
undefined
Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 13

Honeymoon Destinations In India: शादी के बाद कपल्स हनीमून पर जाना पसंद करते हैं. ऐसा माना गया है कि हनीमून के बाद कपल्स की वैवाहिक जीवन की शुरुआत बहुत ही खूबसूरती के साथ होती है. अगर आपकी भी शादी होने वाली है और भारत में हनीमून के लिए रोमांटिक जगह तलाश कर रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. आइए जानते हैं.

भारत में हनीमून के लिए बेस्ट जगह

  • गोवा

  • कश्मीर

  • मसूरी

  • मनाली

  • खजुराहो

  • मुन्नार

  • मुंबई

  • नई दिल्ली

  • जयपुर

  • बेंगलुरु

  • उज्जैन

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 14

गोवा

अगर आप शादी के बाद हनीमून के लिए भारत में बेस्ट जगह तलाश रहे हैं तो गोवा विजिट कर सकते हैं. यहां आपको घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें मिल जाएंगी. जैसे गोवा के फेमस बीच पालोलेम, बागा बीच, अंजुना बीच के साथ-साथ दुधसागर वॉटरफॉल, बॉम जिसस बसिलि, अगुआडा किला, सैटर्डे नाईट मार्केट, मंगेशी मंदिर, नेवेल एविएशन म्यूजियम आदि है. बात करें गोवा की खासियत की तो यह जगह न सिर्फ भारतीयों के बीच बल्कि विदेशी सैलानियों को भी काफी पसंद है. यहां पर सबसे अधिक विदेश से लोग पार्टी करने के लिए आते हैं. रात के समय गोवा के बीच रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमगा उठती है.

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 15

कश्मीर

हनीमून के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक कश्मीर है. अगर आप शादी के बाद हनीमून के लिए कम बजट में जगह तलाश रहे हैं तो कश्मीर जा सकते हैं. वैसे सर्दी के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होता है.

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 16

मसूरी

बात हो रही है भारत में हनीमून के लिए बेस्ट जगहों के बारे में तो आपको बता दें की मसूरी अच्छा विकल्प है. मसूरी, उत्तराखंड का एक पर्वतीय शहर है. इसे ‘पहाड़ों की रानी’ भी कहा जाता है. ठंड शुरू होते ही यहां बर्फबारी होने लगती है. बात करें इसकी खासियत की तो यहां आपको देखने के लिए मसूरी झील, मसूरी मॉल रोड, केम्पटी फॉल्स, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स और गन हिल आदि है.

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 17

खजुराहो

भारत में हनीमून के लिए बेस्ट जगहों में से एक खजुराहो भी है. जो मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में स्थित है. यहां हिन्दू और जैन धर्म के मंदिरों का एक समूह है. यह मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर के सूची में शामिल है. खजुराहो मंदिर अपनी कामुक मूर्तियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां सबसे अधिक कपल्स घूमने आते हैं.

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 18

मुंबई

हनीमून के लिए भारत में बेस्ट जगह मुंबई है. यहां पर आपको घूमने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, हाजी अली मस्जिद, एलीफ़ेंटा गुफाएँ, श्री सिद्धिविनायक मंदिर और जुहू आदि मिल जाएगा. शाम होते ही मुंबई शहर की सड़कों पर रौनक होने लगती है. मुंबई की खासियत है कि यहां पर देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां आपको रात में भी दिन जैसा उजाला मिलेगा. जुहू बीच से लेकर गिरगांव चौपाटी, मड और मार्वे बीच पर जमकर पार्टी होती है.

Also Read: Famous Temples: ये हैं झारखंड के 5 सबसे प्रसिद्ध मंदिर, जहां दूर-दूर से माथा टेकने आते हैं लोग

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 19

नई दिल्ली

भारत में हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है नई दिल्ली. यहां पर न सिर्फ भारतीय आते हैं बल्कि अलग-अलग देश से भी सैलानी भी पहुंचते हैं. दिल्ली में घूमने के लिए लाल किला, इंडिया गेट, क़ुतुब मीनार, हुमायूँ का मकबरा, अक्षरधाम मंदिर, छत्तरपुर मंदिर, इस्कॉन मंदिर, कमल मंदिर, नेशनल रेल म्यूज़ियम, जंतर मंतर और हौज खास किला आदि है. इन जगहों पर आप विजिट कर सकते हैं.

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 20

मुन्नार

हनीमून के लिए आप मुन्नार जा सकते हैं. यहां आपको एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिल जाएगा. जैसे कुमिली, पीरमेड, पारुन्थुम्पारा, पेरियार, अथिरापल्ली झरना और चेराई बीच आदि है. कपल्स के लिए यह जगह सबसे बेस्ट माना गया है. बात करें इसकी खासियत की तो केरल के पश्चिमी घाट में स्थित मुन्नार एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, चाय बागानों के लिए जाना जाता है. इसे दक्षिण भारत का कश्मीर भी कहा जाता है.

Also Read: Travel: जनवरी 2024 में है घूमने का प्लान, तो यह रहीं छुट्टियों की लिस्ट, यहां जानें कहां जाएं

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 21

जयपुर

हनीमून के लिए जयपुर सबसे बेस्ट ऑप्शन माना गया है. अगर आपकी शादी होने वाली है और भारत में ही हनीमून के लिए जगह खोज रहे हैं तो जयपुर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको घूमने के लिए हवा महल, सिटी पैलेस, जयगढ़ किला, जल महल, पिंक सिटी बाजा़र, अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम, चोखी धानी और सिसौदिया रानी गार्डन आदि है. बात करें जयपुर की खासियत कि तो जयपुर, राजस्थान की राजधानी है. इसे गुलाबी नगरी भी कहा जाता है.

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 22

बेंगलुरु

हनीमून के लिए बेंगलुरु सबसे बेस्ट जगह है. बेंगलुरु, बगीचों के शहर के नाम से प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए आपको एक से बढ़कर एक जगहें मिल जाएंगी. जैसे बेंगलुरु पैलेस, कब्बन पार्क, एम.जी रोड़, वंडर ला वॉटर पार्क, उल्सूर झील और बेंगलुरु एक्वेरियम आदि है. बात करें बेंगलुरु की खासियत कि तो यहां भारत के सबसे बड़े शहरों में से एक है. यह कर्नाटक की राजधानी है.

Also Read: Famous Food: रांची के ये हैं फेमस व्यंजन, घूमने जाएं तो स्वाद लेना न भूलें

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 23

मनाली

हनीमून के लिए मनाली अच्छी जगह है. यहां आपको एक से बढ़कर एक जगह मिल जाएगी जहां आप आराम से हनीमून के लिए जा सकते हैं. मनाली में सोलंग घाटी, रोहतांग पास, हडिम्बा मंदिर, चंद्रतल बारालाछा ट्रैक, मनिकरण साहिब, कुल्लू, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, मनु मंदिर और नग्गर आदि है. बात करें मनाली की खासियत कि तो यह जगह हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह ब्यास नदी के किनारे बसा है.

Honeymoon destinations: हनीमून के लिए भारत में बेस्ट हैं ये जगहें, यहां देखें लिस्ट 24

उज्जैन

हनीमून के लिए उज्जैन सबसे बेस्ट माना गया है. यहां आपको महाकालेश्वर मंदिर, काल भैरव मंदिर, रामघाट, कालियादेह पैलेस, हरसिद्धि मंदिर और चिंतामन गणेश मंदिर आदि है. बात करें इसकी खासियत कि तो उज्जैन को महाकाल की नगरी माना जाता है. यहां भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर है. अगर आप हनीमून के लिए धार्मिक जगह पर जाना चाहते हैं तो उज्जैन विजिट कर सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: क्रिसमस की छुट्टियों में इन 10 जगहों पर जरूर जाएं, जानिए क्यों है ये खास ?

Next Article

Exit mobile version