हांगकांग की टीम ने मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में यूएई को 8 विकेट से हराकर मुख्य एशिया कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया. निजाकत खान की अगुवाई में हांगकांग ने क्वालीफायर में अपने तीनों मुकाबले जीत एशिया कप में शामिल हो गई है.
हांगकांग ने अपने पहले मैच में सिंगापुर को 8 रनों से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में कुवैत और तीसरे मुकाबले में यूएई पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी के साथ हांगकांग ने क्वालीफायर में शीर्ष क्रम की टीम के रूप में समाप्त किया और अब एशिया कप टी20 इवेंट के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ शामिल है.
Also Read: Asia Cup 2022: विराट जैसा विश्वस्तरीय खिलाड़ी लोगों की बातों से प्रभावित नहीं होता: केएल राहुलएशिया कप में हांगकांग टीम का मुकाबला 31 अगस्त को दुबई में भारत के खिलाफ तो वहीं 2 सितंबर को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ होगा. हांगकांग ने 2018 क्वालीफायर में संयुक्त अरब अमीरात को हराकर भारत और पाकिस्तान के साथ एकदिवसीय एशिया कप में जगह बनायी थी.
आईसीसी टी20 रैंकिंग में 23वें स्थान पर काबिज हांगकांग की टीम साल 2004, 2008 और 2018 में भी एशिया कप खेल चुकी है. पिछले एशिया कप में इस टीम ने भारत को जोरदार टक्कर दी थी लेकिन अंत में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इस बार हांगकांग की टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं.
हांगकांग टीम स्कवॉड
यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला, वाजिद शाह, आफताब हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वहीद , अहान त्रिवेदी, अतीक इकबाल.