Loading election data...

आगरा: झूठी शान के लिए बहन की हत्या, पंचायत ने गांव से बाहर रहने का सुनाया था फैसला, वापस आने पर मिली सजा

आगरा में बहन की हत्या करने वाले भाई की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. बहन का ससुराल से वापस आकर प्रेमी के साथ रहना भाई को बर्दाश्त नहीं हो रहा था. पंचायत में दोनों को गांव से बाहर रहने का फरमान सुनाया गया था, हाल ही में दोनों के वापस आने पर भाई नाराज चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 10:32 AM

Agra: यूपी में आगरा के खंदौली क्षेत्र के एक गांव में भाई ने झूठी शान की खातिर अपनी बहन की हत्या कर दी. हत्यारोपी भाई अपनी 23 वर्षीय बहन के प्रेम संबंधों से नाराज था. भाई ने सोमवार रात को घर के बाहर बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. उस समय बहन दवा लेकर घर लौट रही थी.

हत्या के समय बहन ने जान बचाने के लिए संघर्ष भी किया. लेकिन, भाई ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से ही आरोपी घर पर ताला लगाकर परिवार सहित फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

आगरा के गांव तान गढ़ी निवासी फूल सिंह की बेटी सुधा की शादी तीन साल पहले मथुरा के बलदेव स्थित गांव कमानी घड़ी में हुई थी. लेनिक, ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका. छह महीने बाद ही सुधा मायके में आकर रहने लगी.

Also Read: UP Weather Update: पूर्वांचल में भारी बारिश के साथ 22 जिलों को लेकर अलर्ट, 9 जुलाई तक मानसून दिखाएगा तेवर

कहा जा रहा है कि गांव के ख्याली से सुधा के शादी से पहले संबंध थे. वहीं बीते दो साल से वह उसके साथ रहने लगी. इसे लेकर प्रेमी और सुधा के परिवार के बीच में विवाद हुआ. इसके बाद सुधा का प्रेमी ख्यालीराम और सुधा गांव के बाहर रहने लगे. एक महीने पहले ही ख्यालीराम के भाई बहादुर की तबीयत खराब हो गई थी. इसलिए वह देखभाल के लिए सुधा के साथ गांव में आ गया.

ख्यालीराम की मां माया देवी ने बताया कि उनका बेटा शहर में मजदूरी करने जाता है. सोमवार को भी वह मजदूरी करने गया था. उसकी पत्नी सुधा को बुखार आ रहा था. इसलिए वह रात में गांव मुड़ी चौराहा पर डॉक्टर से दवा लेने गई थी. वापस लौटते समय सुधा का बड़ा भाई सत्य प्रकाश सामने आ गया. उसने घर के सामने सुधा को रोक लिया और हाथ पकड़ कर घर के अंदर ले गया, जहां उसकी पिटाई की.

ख्यालीराम की मां ने बताया कि उनके बेटे से संबंध की वजह से सुधा का भाई पहले से नाराज चल रहा था. इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, जिसमें दोनों को गांव से बाहर करने का फरमान सुनाया गया. एक महीने पहले सुधा और ख्याली गांव में आकर रहने लगे. इसकी जानकारी उसके भाई को हुई तो उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया. माया देवी के मुताबिक आरोपी ख्यालीराम को भी मारना चाहता था. लेकिन, घर पर नहीं होने की वजह से उसकी जान बच गई.

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि ख्याली और सुधा के काफी समय से प्रेम संबंध थे. इसकी जानकारी पर परिजनों ने विरोध किया सुधा के घर से निकलने पर रोक लगा दी थी. बाद में उसकी शादी भी तय कर दी. मगर, शादी के बाद भी सुधा ससुराल में ठीक से नहीं रही. इसके बाद ख्याली सुधा को अपने साथ ले गया. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. हत्यारोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version