17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Horoscope Today,11 April 2020 Rashifal: शनि आज चलेगा उल्टी चाल, इन 5 राशियों पर पड़ेगा असर ,जानें क्या कहता है आपका आज का राशिफल

शनि आज 11 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 09:39 बजे से वक्री हो जायेंगे यानि उल्टी चाल चलेंगे .जैसे ही शनि की चाल बदलेगी उसके साथ हमें भी अपने आस-पास बहुत कुछ बदलता हुआ दिखाई देगा.शनि का यह बदलाव हमें अपनी पर्सनल,प्रोफेशनल से लेकर सोशल लाइफ तक में देखने को मिलेगा.शनि इस समय मकर राशि में गोचर कर रहे हैं.जब शनि वक्री होते हैं तो विशेष रूप से उस राशि के लिए कष्टदायी रहने की संभावनाएं ज्यादा रहती है जिसमें वह गोचर कर रहे हैं.हालांकि यह अन्य राशियों पर भी प्रभावी रहते हैं.वक्री शनि किन राशि के जातक के जीवन में राशिनुसार कष्टकर हो सकते हैं और इससे उबरने का क्या समाधान हो सकता है , आइये जानते हैं ज्योतिर्विद "दैवज्ञ"डॉ श्रीपति त्रिपाठी से कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

Aaj Ka Rashifal, Horoscope,11 April 2020:

शनि आज 11 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 09:39 बजे से वक्री हो जायेंगे यानि उल्टी चाल चलेंगे .जैसे ही शनि की चाल बदलेगी उसके साथ हमें भी अपने आस-पास बहुत कुछ बदलता हुआ दिखाई देगा.शनि का यह बदलाव हमें अपनी पर्सनल,प्रोफेशनल से लेकर सोशल लाइफ तक में देखने को मिलेगा.शनि इस समय मकर राशि में गोचर कर रहे हैं.जब शनि वक्री होते हैं तो विशेष रूप से उस राशि के लिए कष्टदायी रहने की संभावनाएं ज्यादा रहती है जिसमें वह गोचर कर रहे हैं.हालांकि यह अन्य राशियों पर भी प्रभावी रहते हैं.वक्री शनि किन राशि के जातक के जीवन में राशिनुसार कष्टकर हो सकते हैं और इससे उबरने का क्या समाधान हो सकता है , आइये जानते हैं ज्योतिर्विद “दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी से कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा…

मेष- आज व्यावसायियों के लिए आज का दिन लाभदायी है.परिवार का आनंददायी वातावरण भी आप के मन को प्रफुल्लित रखने में सहायता करेगा।घर में सुखदायी घटना घटेगी।शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होगी।आप को सहयोगियों का अच्छा सहयोग मिलेगा।सामाजिक क्षेत्र में आप को यशकीर्ति मिलेगी।व्यापार में भागीदारों के साथ आप के सम्बंध प्रेम भरे रहेंगे।

वृषभ- आज बौद्धिक चर्चाओं से रहें।विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है।मन में चिंता बनी रहेगी।पेट सम्बंधित रोग से भी मन चिंतित रहेगा,परंतु मध्याहन के बाद रोग में आप को राहत का अनुभव होगा। मानसिक रूप से भी आप तंग स्थिति से राहत की स्थिति का अनुभव करेंगे।आप के कार्य को प्रशंसा प्राप्त होगी,जिससे आप को आनंद होगा।

मिथुन- आज आप में स्फूर्ति का अभाव रहेगा।पारिवारिक सदस्यों के बीच में तूतू-मैंमैं होने की भी संभावना है स्थावर संपत्ति के पात्रों के विषय में सावधानी रखें।आकस्मिक धन के खर्च की संभावना रहेगी। उग्रतापूर्ण बौद्धिक चर्चा में भाग न ले।मायके से आप को अच्छे समाचार मिलेंगे।जीवनसाथी के साथ आज सम्बंधो में निकटता आएगी।

कर्क- आज किसी भी कार्य को अविचारितापूर्वक न करें।आप के स्वजनों के साथ हुई भेंट से आनंद मिलेगा। उनसे प्रेमपूर्ण सम्बंधों से आप के आनंद में वृद्धि होगी।प्रतिस्पर्धीयों के सामने मनोबलपूर्वक टिके रहें। मध्याहन के बाद कुछ प्रतिकूलता रहेगी।शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें।माता के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित हो सकते हैं।आर्थिक कष्ट होने की संभावना है।

सिंह- आज बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होने से चर्चा में भाग ले सकते हैं परंतु वाद-विवाद टाले।पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा।आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है।परंतु मध्याहन के बाद आप को संभलकर चलें।भाईयों से लाभ होगा।आध्यात्मिक क्षेत्र में सिद्धि प्राप्त होगी।रुचिपूर्ण भोजन मिलेगा।आर्थिक रूप से आप को लाभ होगा।

कन्या- आज के दिन आप की वाणी के प्रभाव से आप ही को लाभ होगा।इससे अन्य लोगों के साथ आप के सम्बन्धों में प्रेम की भी वृद्धि होगी। आज का दिन आप के लिए आनंददायी रहेगा।व्यावसायिक क्षेत्र में भी आप को लाभ होगा। पारिवारिक वातावरण आनंदमय रहेगा।आर्थिक लाभ होगा।विदेश के साथ व्यापार में सफलता के साथ-साथ लाभ भी मिलेगा।

तुला- आज क्रोध को वश में रखकर स्वभाव को मृदु बनाए रखें।वाणी पर संयम रखने से वातावरण को शांत रखने में आप सफल हो सकते हैं।कायदे से जुडी़ बातों और निर्णयों को सोच-समझकर करेंगे। भ्रांति को हो सके तो दूर करे।खर्च की मात्रा अधिक रहेगी।शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज बिगड सकता है।परंतु मध्याहन के बाद आप को प्रसन्नता का अनुभव होगा।

वृश्चिक- आज जीवनसाथी प्राप्त होने के लिए आज का दिन शुभ है।आय और व्यापार में भी वृद्धि के योग हैं।घर पर आपका समय काफी आनंदपूर्वक बितेगा परंतु मध्याहन के बाद आप के स्वभाव में क्रोध और उग्रता बढेगी।इसलिए किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार न करें।मित्रों के साथ अनबन होने से मानसिक रूप से आप अस्वस्थ हो सकते हैं।

धनु- आज आपकी कार्य की योजनाएँ अच्छी तरह से संपन्न होगी।व्यवसायिक रूप से भी सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में वातावरण अनुकूल रहेगा। परिश्रम के अपेक्षानुसार पद में भी उन्नति होगी। परिवार में भी आनंद-उल्लास बना रहेगा। मित्रों से हुई भेंट से मन प्रफुल्लित रहेगा। प्रवास या पर्यटन का योग है। आज का दिन धन के लाभ के लिए शुभ है। संतान के विषय में शुभ समाचार मिलेंगे।

मकर- आज आप धर्मिष्ठता की अनुभूती करेंगे।परिवारजनों में आनंद-उल्लास का वातावरण बना रहेगा।व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ बेहतर करने की अनुभूति होगी।उच्च अधिकारियों को भी आप के कार्य से प्रसन्नता होगी।धन के साथ-साथ मान-सन्मान की भी वृद्धि होगी।पिता की ओर से लाभ होगा।गृहस्थ्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है।

कुंभ- आज नए कार्य का प्रारंभ आज न करे।स्वास्थ्य संभालने के लिए खान-पान में ध्यान रखें।अपनी वाणी पर संयम रखने से आप किसी के साथ उग्र चर्चा अथवा मनमुटाव को टालने में सफल हो सकेंगे। मध्याहन के बाद आपके प्रसन्नता में वृद्धि होगी।स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।धार्मिक कार्य तथा धार्मिक प्रवास का आयोजन हो सकेगा।भाई- बहनों से लाभ होने की भी संभावना है।आर्थिक लाभ होगा।

मीन- आज व्यापार में भागीदारी से आप को लाभ होगा।किसी मनोरंजन स्थल पर स्नेहीजनों के साथ आनंद मनाने से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।परंतु मध्याहन के बाद परिस्थिति में परिवर्तन का अनुभव आप करेंगे।मध्याहन के बाद नए कार्य का प्रारंभ न करें।प्रवास को टाले।क्रोध पर संयम बरतें।परिवारजनों से साथ तकरार हो सकती है।

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें