Horoscope, 14 May 2020: आज से गुरु चलेंगे उल्टी चाल, जानिए किन राशियों की बढ़ेगी परेशानी, किसको मिलेगा लाभ

Aaj Ka mesh, kanya, virshabh, virshchik, singh, kumbh, meen, tula kark dhanu rashifal (Horoscope Today) 14 May 2020: आज गुरुवार 14 मई 2020 है. मेष, तुला, कुभ, कन्या, मीन राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें. जानें आज का अपना राशिफल.

By Radheshyam Kushwaha | May 14, 2020 6:00 AM

Aaj Ka mesh, kanya, virshabh, virshchik, singh, kumbh, meen, tula kark dhanu rashifal (Horoscope Today) 14 May 2020: ज्योतिष के नौ ग्रहों में से 6 ग्रह जल्द ही वक्री हो रहे है. शनि 11 मई से ही मकर राशि में वक्री हो गए हैं. मकर राशि शनि कि अपनी राशि है. वहीं, 13 मई बुधवार से शुक्र भी वृष राशि में वक्री हो रहे है. वृष राशि भी शुक्र ग्रह की स्वयं की राशि है. आज 14 मई को शुभ ग्रह गुरु भी वक्री होंगे. इसके कुछ दिनों बाद 9 में से 6 ग्रह वक्री अवस्था में रहेंगे. 6 ग्रहों के एक साथ व्रकी होना एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. राशिफल के हिसाब से आज के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे, बता रहे हैं ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी.आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है आपके लिए आज 14 मई गुरुवार का दिन…

मेष-आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा.

Also Read: Aaj Ka Mesh/Aries rashifal 14 May 2020: आज का दिन आपके लिए खास है, आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगे

वृष-आज बेकार का तनाव और चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं.

Also Read: Aaj Ka Vrishabh/Taurus rashifal 14 April 2020: जानिए करियर या नौकरी को लेकर क्या है आज खास

मिथुन-आज का दिन आपके लिए खुशी का होगा, जानें क्यों…

Also Read: Aaj Ka Mithun/Gemini rashifal 14 April 2020: जानें आपकी सेहत और विद्यार्थियों के लिए आज क्या रहेगा विशेष

कर्क-आज सहकर्मी का सहयोग मिलेगा. कार्य में सफलता प्राप्त होगी.

Also Read: Aaj Ka Kark /Cancer rashifal 14 April 2020: जानें प्रेम संबंधों व नए रिश्तों के लिए आज का दिन क्यों है खास

सिंह- आज आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है.

Also Read: Aaj Ka Singh/Leo rashifal 14 April 2020: जानें सेहत के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे

कन्या-आज आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा.

Also Read: Aaj Ka Kanya /Virgo rashifal 14 April 2020: जानें कहां है सतर्क रहने की जरुरत

तुला-आज आपको किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिल सकती है.

Also Read: Aaj Ka Tula /Libra rashifal 14 April 2020: जानें किन गतिविधियों से बचने की है जरुरत

वृश्चिक- आज बहुत ज्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है.

Also Read: Aaj Ka Vrishchik/Scorpio rashifal 14 May 2020: जानें कहां ध्यान देने की है आज आवश्यकता

धनु- जानें आज आपको कहां सतर्क रहने की जरूरत है.

Also Read: Aaj Ka Dhanu/Sagittarius rashifal 14 April 2020: जानें आज पारिवारिक जिम्मेदारियाें को लेकर आपकी राशि में क्या है खास

मकर- आज आर्थिक मामलों में संभल कर फैसला लेने की जरूरत है.

Also Read: Aaj Ka Makar/capricorn rashifal 14 April 2020: लाभ के लिए इन चीजों से आज दूर रहने की है सलाह

कुम्भ-आज आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरुरत है.

Also Read: Aaj Ka Kumbh/Aquarius rashifal 14 April 2020 : जानिए कहां सावधान रहने की है जरुरत

मीन-आज नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है.

Also Read: Aaj Ka Meen/Pisces rashifal 14 April 2020: जानें जीवनसाथी या प्रियजन के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन

दैवज्ञ” डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Next Article

Exit mobile version