24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Horoscope Today, 9 April 2020 Rashifal: इन सात राशियों के लिए आज है उत्तम राशियोग, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Horoscope, Rashifal, 9 April 2020: वैशाख मास की शुरुआत हो चुकी है. आज 9 अप्रैल के राशिफल में हमने इन सभी चीजों की गणना करते हुए आपके लिए सभी 12 राशियों की जानकारी जुटाई है ये बताने के लिए कि आपका आज का दिन कैसा जाएगा. तो आइए ज्योतिर्विद "दैवज्ञ"डॉ श्रीपति त्रिपाठी से जानते हैं सभी राशियों का राशिफल...

Aaj Ka Rashifal, Horoscope, 9 April 2020: वैशाख शुरू हो चुका है. दिन गुरुवार 9 अप्रैल 2020 है. देश दुनिया की हालत कोरोना संक्रमण के कारण अत्यधिक चिंता में फंसी है. ऐसे में सभी को अपनी नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ आगे आने वाले दिनों में रिश्ते आदि को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है. तो आज के राशिफल में हमने इन सभी चीजों की गणना करते हुए आपके लिए सभी 12 राशियों की जानकारी जुटाई है ये बताने के लिए कि आपका आज का दिन कैसा जाएगा. तो आइए ज्योतिर्विद “दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी से जानते हैं सभी राशियों का राशिफल…

मेष- आज सोशल दायरा बढ़ेगा और लोगों से कम्यूनिकेशन डिवेलप होगा।कार्य का दबाव अधिक रहेगा। घरेलू और बाहरी कार्य में सामंजस्य बैठाने में दिक्कतें आयेंगी। मानसिक रूप से व्याकुलता का अनुभव होगा।परिवार के सहयोग में कमी आयेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।बहुत सी जिम्मेदारियां आपका इंतजार कर रही हैं।आपको पैसे की सख्त जरूरत होगी।

वृष- आज कुछ चीजों पर फोकस नहीं कर पाएंगे,जबकि इस समय आपके लिए फाइनैंस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।वजह चाहे जो भी हो,पैसों से जुड़ा मामला प्राइमरी लेवल पर रहेगा।प्रफेशनल और पर्सनल मामले में आपको समय देने की जरूरत होगी।लोन और शेयर पर आपको इस समय डील करना फायदेमंद साबित होगा।

मिथुन- आज आप इमोशनली और फिजिकली बहुत स्ट्रॉन्ग होंगे।वहीं,आप फील करेंगे कि कई लोग आपसे प्रभावित हो रहे हैं।आपके पास क्वॉलिटी है कि आप दूसरों के बारे में भांप लेते हैं कि वह क्या सोच रहे हैं लेकिन आप बिल्कुल क्लियर रहें।वहीं, आप अच्छे लोगों की कंपनी एंजॉय करेंगे।अपने टैलंट को रिचार्ज कर लें,क्योंकि नए काम के जरूरत पड़ सकती है कुछ नया करेंगे।

कर्क- आज क्वॉलिटी लाइफ के लिए इस समय जरूरी है पैसा और स्प्रिचुअल मामलों, दोनों पर फोकस करके चलना।कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। व्यापार का विस्तार करेंगे। सोचे हुए कार्यों में विलंब हो सकता है। धैर्य बना कर रखें। आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। वाहन की खरीदारी करेंगे।

सिंह- पारिवारिक वातावरण में स्वार्थ सिद्धि की भावना रहेगी इच्छा पूर्ति होने तक ही स्नेह सम्मान मिलेगा.सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी।नये संबंधों के प्रति सतर्क रहें। जरुरी कार्य बिना विलंब आसानी से पूर्ण होंगे। मानसिक शांति प्राप्त होगी। परिवार का सहयोग मिलेगा।

कन्या- आज आपकी पब्लिक पर्सनैलिटी में कुछ चेंज आएगा समय है कुछ ऐसी ऐक्टिविटीज करने का,जो आपको पॉप्युलैरिटी दिलाए।आपका कुछ चीजों पर बेहद खर्चा होगा।आपको कोई अच्छा सरप्राइज मिलने वाला है।किसी नए काम पर आपका फोकस आपको उसमें सफलता दिलाएं।आज लाभ कमाने के अवसर अवश्य मिलेंगे इन्हें हाथ से ना जाने दें अन्यथा ज्यादा पाने के चक्कर मे इनसे भी हाथ धोना पड़ेगा।

तुला- आज आप फैमिली और बच्चों के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे।धन की आमद अनिश्चित रहेगी खर्च निकालने के लिये भी जोड़-तोड़ करना पड़ेगा।घर मे सुख के साधनों की वृद्धि होगी खर्च भी करना पड़ेगा। स्वास्थ्य संबंधित थोड़ी बहुत समस्या लगी रहेगी।व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं।मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।उपहार की प्राप्ति होगी।

वृश्चिक- आज किसी नए काम पर आपका फोकस आपको उसमें सफलता दिलाएगा।आपकी नई क्वॉलिटी सभी को पता चलेंगी।अगर आप किसी बात पर एकदम रिएक्ट करते हैं, तो थोड़ा पेशंस बनाना सीखें।वहीं,आपको नई कंडिशन में कुछ अच्छा फायदा मिलने वाला है।धन खर्च की अधिकता रहेगी।बजट का ध्यान रखें।

धनु- आज आपको शांति देगा।कई कामों को सफलता से पूरा कर पाएंगे।आप ऐसे लोगों से मिलेंगे,जो आपको बेहद भाएंगे।चीजें आपके फेवर में होंगी और आपको फील होगा कि अचानक आपका सारा टेंशन खत्म हो गया है।आप अपना डिसाइड करके चलेंगे,तो आप प्रफेशनल लेवल पर अच्छा कर पाएंगे।

मकर- आज आप इस समय अपनी हेल्थ को लेकर चिंता में रहेंगे।आपके पास कई नए आइडियाज होंगे,जो आपके खूब काम आएंगे। व्यापार में नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेंगी। कार्य सफलता के लिए संघर्ष अधिक करना होगा। साथ काम करने वालों का विरोध ना करें। कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।भाईयों के बीच में प्रेम बढ़ेगा।चिंताओं में कमी आयेगी।

कुंभ- आज आप परिवार और फैमिली को पहले से कम टाइम देंगे।आपके फैमिली वालों के साथ पहले से बेहतरीन रिलेशन होंगे।उनकी हेल्प और केयर करेंगे,जिनको इस समय आपसे यह उम्मीद होगी।आपका एनर्जी लेवल हाई रहेगा,जिससे आप कई ऐसे काम निपटाने में कामयाब रहेंगे,जो लंबे समय से पेंडिंग पड़े थे।नौकरी से लाभ रहेगा।

मीन- आज कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार में शुभ काम होंगे।व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी।व्यवसाय में नए बदलाव कर सकेंगे।नया घर, दुकान या वाहन लेने के योग हैं।महत्वाकांक्षा बढ़ेगी।यह आपको अधिक परिश्रम करवाएगा।

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें