Odisha News: गंजाम में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने बारातियों को रौंदा, 3 की मौत, 12 घायल
ओड़िशा के गंजाम जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बारातियों को रौंद दिया इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 12 लोग इस घटना में घायल हुए हैं.
भुवनेश्वर. गंजाम जिले के मांडियापाली में बुधवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बारात में शामिल लोगों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. ब्रह्मपुर के एमकेसीजी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान लांजीपल्ली इलाके की सपना रेडी (22), संजू रेड्डी (23) और भारती रेड्डी (12) के रूप में हुई है.
सीएम पटनायक ने प्रकट किया शोक
उधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुकंपा राशि देने की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब वर पक्ष के 50 से 60 लोग शादी के बाद बाटवरण रस्म के लिए कन्या पक्ष का इंतजार कर रहे थे, तभी अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया.
ड्राइवर हुआ फरार
स्कॉर्पियो गोपालपुर की ओर जा रही थी. घायलों में कैमरामैन रविनारायण दास और राजेश रेड्डी की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. दुर्घटना के बाद वाहन चालक ने मौके से भागने की कोशिश में एक गांव में घुस गया और वहां एक घर के बरामदे में ठोकर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियों का चालक मौके से फरार गया, लेकिन ग्रामीणों ने स्कॉर्पियों में सवार एक अन्य व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
धर्मेंद्र प्रधान ने भी प्रकट किया दु:ख
वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सडक हादसे में तीन लोगों की मौत होने की सूचना से दुःखी हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. शोक संतप्त परिवार को महाप्रभु जगन्नाथ कष्ट सहन करने की शक्ति दें.