WB News : टीटागढ़ वागन कारखाने में लगी भयावह आग, मौके पर पहुंची दमकल की 5 इंजन
आग की चिंगारी निकल कर पास रखे रंग वाले केमिकल के डब्बे में पकड़ लिया. जो कि काफी तेजी से फैलने लगा. उन्होंने बताया कि आग शीघ्र ही इतना भयावह रूप ले लिया का पास में खड़ी एक 16 पहिया वाहन को अपने चपेट में ले लिया,जिसमें वह पुरी तरह जलकर राख हो गया.
उत्तर 24 परगना, परितोष सिंह : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर आठ स्थित वागन कारखाने (wagon factory) में शनिवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पहले दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची. बाद में स्थिति को देखते हुए तीन और इंजन मंगवाना पड़ा. दमकल कर्मियों की चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
16 पहिया वाहन हो गया जलकर राख
स्थानीय पार्षद व टीटागढ़ शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश साव ने बताया गया कि घटना के वक्त कारखाने के भीतर श्रमिक गैस कटर से लोहा काटने का काम कर रहे थे. बताया जाता है कि उसी दौरान आग की चिंगारी निकल कर पास रखे रंग वाले केमिकल के डब्बे में पकड़ लिया. जो कि काफी तेजी से फैलने लगा. उन्होंने बताया कि आग शीघ्र ही इतना भयावह रूप ले लिया का पास में खड़ी एक 16 पहिया वाहन को अपने चपेट में ले लिया,जिसमें वह पुरी तरह जलकर राख हो गया.
Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का केन्द्र को अल्टीमेटम,7 दिन में लौटाएं बंगाल का फंड वरना होगा बड़ा आन्दोलन
दमकल की 5 इंजनों ने आग पर पाया काबू
दमकल की 5 इंजनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. इलाके के लोगों ने बताया कि आग इतना भयावह था कि थोड़े समय के लिए आसमान में काले बादल छा गये. बताया गया कि अंदर से दो बार किसी चीज में बिस्फोट होने की आवाज सुनाई दी. जिससे कारखाने के पास में रह रहे लोग आतंकित हो गये. आग को देखने के मिल गेट के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी.बाद में टीटागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को वहां से हटाया.
Also Read: Photos : बंगाल के हावड़ा में कपड़ा गोदाम लगी भयावह आग, कोई हताहत नहीं