Loading election data...

झारखंड सड़क हादसा: बिहार जा रही बस ने बाइक के बाद ट्रक को मारी टक्कर, 2 की मौत, 18 यात्री घायल

झारखंड सड़क हादसा: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बस में सवार 18 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 11:48 AM

Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई के समीप सोमवार की सुबह करीब 9 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हृदयविदारक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बस में सवार 18 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बस चालक के बारे में बताया जाता है कि वह शराब के नशे में था. इस कारण ये बड़ा हादसा हुआ है.

बाइक के बाद ट्रक को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक सरिया-गिरिडीह से कोडरमा होते हुए बिहार के नवादा जा रही बस गौरव (BR 27 4781) लोकाई तालाब के समीप बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल (JH12D 4230) पर सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस हादसे के बाद बस चालक ने भागने के चक्कर में कुछ दूर आगे जाकर संत क्लेयर्स स्कूल के समीप एक ट्रक को भी पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस पर सवार 18 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और बाइक सवार मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Also Read: Lalu Yadav Verdict Live: लालू प्रसाद यादव समेत 38 अभियुक्तों को CBI की विशेष अदालत सुनायेगी सजा
ये हैं घायल

सड़क हादसे में माधोपुर सतगांवा निवासी 70 वर्षीय रहमान मियां, चिंस्को गिरिडीह निवासी 68 वर्षीय गुलाम रसूल, चितरकोली रजौली निवासी विन्दा देवी (पति नारायण शर्मा), रजौली निवासी मीरा देवी (पति स्व विजय प्रसाद), परसन गिरिडीह निवासी 50 वर्षीया मीना देवी (पति लेखों मिस्त्री), डोमचांच निवासी रंजू देवी (पति भातु सोनी), परसिया गिरिडीह निवासी 23 वर्षीया प्रियंका कुमारी (पति जितेंद्र कु शर्मा), इंदरवा बस्ती झुमरीतिलैया निवासी 45 वर्षीय कृष्णा शर्मा (पिता बाबू ठाकुर), चुंचावो राजधनवार गिरिडीह 55 वर्षीय मंजुल अंसारी, बस चालक मानव सिंह (पिता जगदीश सिंह सरिया गिरिडीह), रोहतास बिहार निवासी 55 वर्षीया आशा देवी (पति मुंशी राम), 23 वर्षीया सपना देवी (पति सूरज राउत), 2 वर्षीय लखि कुमार (पिता सूरज राउत), 3 वर्षीया रूही कुमारी (पिता सूरज राउत), पँचगांवा डोमचांच निवासी 13 वर्षीय रिशु कुमार (पिता पिंटू राणा), 11 वर्षीय रितिका कुमारी (पिता पिंटू राणा), 9 वर्षीया इशिका कुमारी (पिता पिंटू राणा), 7 वर्षीया आरुषि कुमारी (पिता पिंटू राणा), 66 वर्षीय जागेश्वर राणा के नाम शामिल हैं.

Also Read: झारखंड के उपभोक्ता न्यायालय में छह से 24 साल तक के मामले लंबित, जानें किस जिले से कितने मामले
ग्रामीणों ने दिया मानवता का परिचय

सोमवार को लोकाई के समीप हुए सड़क हादसे में स्थानीय ग्रामीणों ने मानवता का परिचय दिया. बताया जाता है कि अचानक हुए सड़क हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार से पूरा क्षेत्र दहल गया. जिसके बाद मदद के लिए स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को बस से निकाला और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. स्थानीय युवक महेश मोदी, पप्पू राउत, कुणाल साव, किशोर साव आदि युवकों ने बताया कि वे लोगों की चीख पुकार सुने और आस-पास के ग्रामीणों को सूचना दी. मदद के लिए बुलवाया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे घायलों को काफी मशक्कत से बाहर निकाल कर सभी घायलों को टेम्पू पर लोड कर स्वयं अस्पताल तक पहुंचाया.

रिपोर्ट: गौतम राणा

Next Article

Exit mobile version