बरेली में भीषण सड़क हादसा, होली की खुशियां मातम में बदलीं, वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव निवासी सूबेदार (28 वर्ष) होली के त्योहार पर कुंवरपुर गांव स्थित रिश्तेदारी से गुजियों का मावा लेकर लौट रहा था. मझगंवा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. इन हादसों से दोनों परिवारों की होली की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव निवासी सूबेदार (28 वर्ष) होली के त्योहार पर कुंवरपुर गांव स्थित रिश्तेदारी से गुजियों का मावा लेकर लौट रहा था. मझगंवा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे सूबेदार की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद पसरा मातम
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद मृतक की जेब में रखे कागज की मदद से परिजनों को हादसे की सूचना दी. इससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक सूबेदार ने होली को लेकर एक दिन पहले ही अपने बच्चों को रंग, गुलाल और पिचकारी खरीद कर दी थी. इसके अलावा शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के बनखंडी नाथ मंदिर के पास एक 28 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में मिला था. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: हमलावरों की तलाश में कोलकाता पहुंची यूपी पुलिस, अतीक को हो रहा पछतावा, जानें पूरी खबर…
दूसरी घटना
मगर, बेहोशी की हालत में भर्ती युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. डॉक्टरों ने युवक के जहरखुरानी गिरोह के शिकार होने की बात कहीं. मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. गोरखपुर जनपद के कुशीनगर निवासी पंकज (28 वर्ष) हरिद्वार में काम करता है. वह होली पर काम कर घर लौट रहा था. ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण कोच के गेट पर बैठ गया. माधोपुर क्रासिंग के पास पंकज को नींद की झपकी आ गई. वह ट्रेन से गिर गया. उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी गई है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली