जालौन में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए दो डंपर, पांच वाहन जलकर खाक, तीन चालक झुलसे

Road Accident in Jalaun: जालौन हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर आपस में दो डंपर टकरा गए. उनमें भीषण आग लग गई. उसकी चपेट में आने से पांच अन्य वाहनों में आग लग गई और सभी वाहन जलकर खाक हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2023 7:49 PM
an image

कानपुर. यूपी के जालौन में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. कानपुर झांसी हाइवे पर आपस मे दो डंपर टकरा गए. टक्कर लग जाने से उनमें आग लग गई. उसी की चपेट में आने से 5 अन्य वाहन भी जलकर राख हो गए. आग का विकराल रूप इस तरह से फैला की पास में बनी दुकान और दो बाइक भी लपेटें में आ गई. वहीं इस हादसे में तीन वाहन चालक भी बुरी तरह से झुलस गए. घायल चालकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

झांसी कानपुर राजमार्ग हुआ बाधित

बता दें कि वाहनों में लगी आग के बाद कानपुर- झांसी राजमार्ग का यातायात बाधित हो गया. हाइवे पर काफी देर तक एक तरफ से ही आवागमन होता रहा और कुछ किलोमीटर तक दूसरी तरफ का रास्ता बंद रखा गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एक-एक करके वाहनों को राजमार्ग से हटाकर यातायात लो सुचारू रूप से शुरू करवा दिया गया है. वहीं हाईवे पर आग की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची.

Also Read: प्रयागराज की कटरा गोबर गली में बमबाजी, माफिया अतीक अहमद के वकील के घर पर फेंके बम, जांच में जुटी पुलिस
उरई कोतवाली क्षेत्र के निकट हुआ हादसा

बताते चले कि ये भीषण सड़क हादसा कानपुर झांसी राजमार्ग पर जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के गोविंदम होटल के पास में हुआ है. बताया जा रहा है कि वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि उनमें आग लग गई. आग की वजह टक्कर लगने के दौरान वाहन में शार्ट सर्किट हुआ जिसकी चिंगारी वाहन के इंधन की टंकी तक पहुंच गई. जिससे वाहन में आग लग गई. वहीं सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में झुलसे तीन वाहन चालकों को एंबुलेंस की मदद से उरई के मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Exit mobile version