WB News: जलपाईगुड़ी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर में हुई जबरदस्त टक्कर, 3 मजदूरों की मौत, 12 घायल
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल, इस हादसे में ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 12 मजदूर घायल हो गए.
पश्चिम बंगाल, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है. यहां ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की इसमें तीन मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई वहीं 12 लोग इस घटना में घायल हुए हैं. इस हादसे में घायल हुए 12 मजदूरों का इलाज गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा है. यह घटना आज सुबह जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी के उल्लादाबाड़ी जोड़ाबांध इलाके में घटी.
ट्रक और ट्रेलर में हुई जबरदस्त टक्कर
घटना मंगलवार सुबह घटी. इस हादसे में ट्रक्टर और दस पहिया ट्रेलर आमने-सामने से टकरा गई. घटना में घायल और मृत मजदूर ट्रैक्टर से रेलवे निर्माण कार्य पर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से एक ट्रेलर तेज गति से आई और उनकी ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो और मजदूरों की जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
घायल मजदूरों की हालत गंभीर
ज्यादातर मजदूर मुर्शिदाबाद के भागबंगोला इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वे एक रेलवे ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य के लिए उत्तर बंगाल गए थे. घटना में घायल हुए तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस भयावह दुर्घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर से घायल मजदूरों को बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
रेलवे के काम के लिए जा रहे थे मजदूर
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुमन शेख, हुसैन शेख और कमाल मल के रूप में हुई हैं. हादसे के बाद ट्रैक्टर की भी हालत खस्ता हो गई. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर के पहियों के अलावा और कोई हिस्सा दिखाई नहीं दे रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर में 10-12 मजदूर सवार थे. सभी को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं तीन की मौत हो चुकी है. यह हादसा दोमोहानी के काम पर जाने के रास्ते में हुआ .पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.