23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा : मंत्री आलमगीर आलम ने जांच की कही बात, परिजनों को दिया सांत्वना

jharkhand news: पाकुड़ में सड़क हादसे पर मंत्री आलमगीर आलम ने दुख जताया है. साथ ही जांच की बात कहते हुए मृतक और घायलों के परिजनों को सांत्वना दी है. बुधवार की सुबह कमरडीहा गांव के समीप यात्री बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच सीधी टक्कर होने से 16 लोगो की मौत और 30 से अधिक घायल हो गये.

Jharkhand news: पाकुड़ के कमरडीहा गांव के समीप बुधवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गया. इस घटना को लेकर पाकुड़ विधायक सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दु:ख जताते हुए हादसे की जांच की बात कही. साथ ही इस हादसे में मृतक और घायलों के परिजनों को सांत्वना दिया. हादसा का कारण कोहरा बताया जा रहा है.

बता दें कि बुधवार की सुबह पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कमरडीहा गांव के पास यात्री बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में कुल16 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये.

बताया गया कि बरहरवा से जसीडीह जा रही यात्री बस और अमड़ापाड़ से लिट्टीपाड़ा जा रहे ट्रक के कमरडीहा गांव के पास आमने-सामने टक्कर हो गयी. वाहनों के तेज रफ्तार में होने के कारण बस के परखच्चे उड़ गये. वहीं, इस हादसे में कुल 16 लोगों की मौत हो गयी और 30 से अधिक लोग घायल हो गये. इसमें से कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी है.

Also Read: झारखंड के पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा : बस-ट्रक की टक्कर में 16 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

इधर, सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. तत्काल घायलों को अमड़ापाड़ा स्थित सीएसी हॉस्पिटल भेजा गया. वहीं, पाकुड़ डीसी वरुण रंजन भी मौके पर पहुंचे थे. घटनास्थल और हॉस्पिटल पहुंच कर डीसी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.

हादसे के संबंध में स्थानीय लोगों की माने, तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनायी दी. इसके बाद चीख-पुकार मच गया. आवाज सुनते ही गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. इस दौरान बसों से यात्री को निकालने की कोशिश की गयी, लेकिन जोरदार टक्कर के कारण बस से बाहर निकलने का रास्ता भी बंद हो गया था. गैस कटर के जरिये रास्ता बनाया गया, तब यात्रियों को बाहर निकाला गया.

रिपोर्ट : साहिबगंज से नवीन कुमार और पाकुड़ से रमेश भगत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें