12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला में भीषण सड़क हादसा, बेटी से मिलकर लौट रहे दंपती को बस ने रौंदा, पिता की मौत

राउरकेला के बिसरा थाना के अंतर्गत राउरकेला-जरइकेला सड़क पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां अपनी बेटी से लौटकर आ रहे दंपती को ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में पिता की मौत हो गई.

राउरकेला. बिसरा थाना अंतर्गत राउरकेला-जरइकेला मुख्य मार्ग पर भालूलता के पास सोमवार की सुबह बेटी से स्कूल में मिलने के बाद बाइक से लौट रहे दंपती को बस ने टक्कर मार दी. इसमें पिता की माैत हाे गयी, वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में इलाज चल रहा है. बिसरा पुलिस एक मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

पिता की गई जान, मां की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार बंडामुंडा थाना अंतर्गत दलपोष पंचायत के कृष्ण बेहरा (40) व सोनू बेहरा (35) की बेटी महीपानी स्थित ओडिशा मॉडल स्कूल में पढ़ती है. सोमवार को दंपती अपनी बेटी से मिलने स्कूल गये थे. इसके बाद वे लाेग वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में राउरकेला से बिसरा होकर जरइकेला जाने वाली मां गिरिजा बस ने भालूलता के पास बाइक में टक्कर मार दी.

टक्कर में बाइक चला रहे कृष्ण बेहरा की घटनास्थल पर ही मौत हाे गयी. जबकि पत्नी सोनू बेहरा गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस की मदद से दोनों को राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने कृष्ण बेहरा की मौत की पुष्टि की. वहीं, घायल पत्नी की हालत नाजुक होने से इलाज के लिये आइसीयू में भर्ती किया गया है.

ट्रक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

वहीं एक अन्य घटना में हेमगिर थाना अंतर्गत छटेनपाली-हेमगिर मार्ग पर सोमवार की सुबह काेयला लदे ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दाे युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक ट्रक के नीचे बाइक के साथ दब गये थे. वहां से गुजर रहे एक मीडिया कर्मी व अंचल के एक दंपती ने घायलों को ट्रक के नीचे से निकालने में मदद की. पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान नहीं हो पायी है.

सोमवार देर रात घटी थी घटना

जानकारी के अनुसार, साेमवार की सुबह करीब 11 बजे छटेनपाली-हेमगिर मार्ग से हाेकर एक काेयला लदा ट्रक जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आने वाली एक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों युवकों के ट्रक के नीचे आ जाने से गंभीर रूप से घायल हाे गये. इसी दौरान वहां से जा रहे एक मीडिया कर्मी व अंचल के एक दंपती ने घायलों को निकालने में मदद की. इसके बाद छटेनपाली गांव के लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी. पुलिस व एंबुलेंस के पहुंचने के बाद घायलों काे इलाज के लिए जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें