14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Horror Movies: OTT पर मौजूद है ऐसी हॉरर फिल्में, जिसे देखकर कांप जाएगी आपकी रूह, यहां देखें LIST

Horror Movies: हॉरर मूवीज देखकर डर तो सभी को लगता है, लेकिन देखना में भी उतना ही अच्छा लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही डरावनी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आपकी रातों की नींद उड़ जाएंगी.

फिल्में देखना आजकल की लाइफ में किसे पसंद नहीं है. सभी अपने काम से फ्री होकर ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को सर्च करते हैं. कई लोग रोमांटिक मूवीज देखते हैं, तो कई को एक्शन-थ्रिलर पसंद है. हालांकि हॉरर फिल्म सभी की फेवरेट होती है, जब भी कोई भूत वाली पिक्चर आने वाली होती है, दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं. हाल ही में अविका गौर की 1920 रिलीज हुई, जिसमें डर के साथ-साथ फुल ऑन एंटरटेनमेंट भी दर्शकों को मिला. इसके अलावा भी कई हॉरर फिल्म और वेब सीरीज है, जिसे देखकर आपकी रातों की नींद जरूर से उड़ जाएंगी.

राज फिल्म देख आज भी डर जाते हैं दर्शक

बिपाशा बसु की फिल्म राज सबने देखी ही होगी, इस फिल्म को देखकर आज भी लोग डर जाते हैं और अकेले सोने या कहीं जाने से डरते हैं. फिल्म का एक-एक सीन इतना ज्यादा डरावना था, कि लोगों की चीखें निकल जाती है. बिपाशा बसु के सामने झूमर से खून गिरना या फिर जंगल में प्रॉफेसर की डरावनी आंखे…ये सीन जबजब याद आती है, लोगों की सांसे थाम जाती है. साल 2002 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म राज की कहानी एक युवा कपल की है, जो अपने शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए ऊटी के जगहों में जाते हैं. वहां एक घर में रहते है, जिसमें भूतनी का वास होता है. ये भूतनी कोई और नहीं बल्कि उसके पति की पहली प्रेमिका होती है.

परी में डराती है अनुष्का शर्मा

साल 2018 में आई अनुष्का शर्मा अभिनीत, प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘परी’ ने दर्शकों को खूब डराया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर उपलब्ध है. जिसे आप आसानी से देख सकते हैं. फिल्म की कहानी राक्षस इफ्रिट और बांग्लादेश के एक शैतानी पंथ औलाधचक्र के इर्द-गिर्द घूमती है.

 कमाल की है घोउल फिल्म

राधिका आप्टे स्टारर फिल्म घोउल नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए मौजूद है. फिल्म की कहानी एक सैन्य पूछताछ पर आधारित है, जो बाद में गलत हो जाती है, जब एक कैदी प्राचीन बुराई को उजागर करता है. राधिका आप्टे ने निदा रहीम का किरदार निभाया है, जिसमें मानव कौल, रत्नाबली भट्टाचार्जी, एसएम जहीर , महेश बलराज, रोहित पाठक और मल्हार गोयनका प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

स्त्री मूवी ने डराने के साथ-साथ दर्शकों को खूब किया था एंटरटेन

साल 2018 में आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत स्त्री को आप कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी छोटे से गांव की है, जिसमें हर दुर्गा पूजा में डायन आ जाती है और वो पुरुषों का शिकार करती हैं. इस स्त्री से हर कोई डरता है.

1920 देख आज भी कांप जाती है रूह

1920 के सभी पार्ट लगभग सभी ने देखी होगी. ये फिल्म काफी डरावना है. इसकी कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी भूतिये महल में चला जाता है. जिसके बाद लड़की के अंदर आत्मा आ जाती है और वो अपनी डरावनी आवाज और आंखों से सभी को डराती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें