Malda Horror Show: बंगाल में 18 साल के लड़के ने कर दिया इतना बड़ा कांड, खौफनाक कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान
Malda Horror Show: पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालियाचक में एक लड़के ने कथित तौर पर ममी बनाने का प्रयोग करने के लिए बड़ा कांड कर डाला. अपनी ही मां-बहन, पिता और दादी को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला.
Malda Horror Show: मालदा (कौशिक दे) : पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालियाचक में एक लड़के ने कथित तौर पर ममी बनाने का प्रयोग करने के लिए एक बड़ा कांड कर डाला. उसने अपनी ही मां-बहन, पिता और दादी को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला. अब उसने कहा है कि वह प्राचीन काल में लाश को संरक्षित करने के लिए ममी बनाने का प्रयोग करना चाहता था. मृतकों की पहचान जव्वाद अली (53), इरा बीबी (36), रीमा खातून (18) और अलेकनूर बेवा (70) के रूप में हुई है.
कालियाचक थाना क्षेत्र के ओल्ड 16 माइल के गुरुटोला गांव के आसिफ मोहम्मद ने परिवार के सभी चार लोगों के शरीर पर तरह-तरह के रसायन के लेप लगाये और सफेद कपड़े में लपेटकर घर के अंदर एक ताबूत में दफन कर दिया. घटना के चार महीने बाद आसिफ के बड़े भाई राहुल शेख ने उसकी पोल खोल दी. घटना की पूरी जानकारी मिलने के बाद से पुलिस अधिकारी भी सन्न हैं.
जांचकर्ता इस बात से परेशान और हैरान हैं कि आसिफ मोहम्मद, जिसकी उम्र इस वक्त महज 18 साल है, ने इतनी घातक योजना कैसे बना ली. शनिवार सुबह आरोपी आसिफ मोहम्मद की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस के अधिकारी दंग रह गये.
Also Read: मालदा में मां, बाप, बहन और दादी के हाथ-पैर एवं मुंह बांधकर कॉफीन में रखा और जिंदा दफन कर दियाएक ही परिवार के चार सदस्यों की इस तरीके से हुई हत्या की खबर सामने आने के बाद उस गांव के लोग बी हैरान हैं. पुलिस को पता चला है कि आसिफ मोहम्मद ने फरवरी में ही अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर उन्हें एक ताबूत में दफना दिया था. इसके बाद वह समाज से पूरी तरह से कट गया था. घर से बाहर भी नहीं निकलता था.
घटना पर पर्दा डालने के लिए रची ये कहानीस्थानीय लोगों ने कहा है कि घटना के बाद से आसिफ मोहम्मद ने कभी घर नहीं छोड़ा. उसने अपने कुछ रिश्तेदारों को फोन पर बताया कि उसके माता-पिता, बहन, दादी ने महाराष्ट्र में एक फ्लैट खरीदा है और वहीं चले गये हैं. पिता ने वहां व्यवसाय शुरू किया है. तीन-चार साल बाद मालदा आयेंगे. कुछ लोगों ने उसकी बातों पर यकीन कर लिया.
चार महीने बाद भाई ने खोल दिये सारे राजआसिफ मोहम्मद ने अपने माता, पिता, बहन और दादी के कत्ल को राज बनाये रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन शुक्रवार (18 जून) को उसके भाई ने इस राज से पर्दा उठा दिया. आरोपी के भाई राहुल शेख को पहले से पता था कि आसिफ ने उसके माता-पिता, नाबालिग बहन और दादी की हत्या कर दी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि राहुल शेख इतने दिनों तक चुप क्यों रहा.
प्रताड़ना से परेशान होकर कोलकाता भाग गया था राहुलराहुल शेख अपने भाई आसिफ मोहम्मद की प्रताड़ना से तंग काफी समय पहले कोलकाता भाग गया था. वहां के किसी कॉलेज में उसने दाखिला ले लिया था. उसने आर्ट्स की पढ़ाई की है. राहुल शेख ने पुलिस को बताया कि आसिफ पिता, मां, बहन और दादी के साथ मिलकर उसे मारना चाहता था. जान बचाने के लिए वह कोलकाता भाग गया. डर की वजह से किसी से संपर्क करने की हिम्मत नहीं हुई.
Also Read: कालियाचक का काल: मां, बाप, बहन और दादी को ताबूत में जिंदा किया दफन, गिरफ्त में हत्यारा आसिफआसिफ मोहम्मद ने राहुल से कहा कि अगर उसने पुलिस या किसी और को घटना के बारे में जानकारी दी, तो वह उसे भी मार डालेगा. कुछ दिन पहले आसिफ ने राहुल शेख को फोन किया और पारिवारिक संपत्ति बेचने की बात करने लगा. आसिफ ने जब राहुल पर बहुत दबाव बनाया, तो उसने अपने चाचा के जरिये पुलिस को पूरी जानकारी दे दी.
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि आसिफ में इतनी ताकत नहीं कि वह चारों लोगों को एक साथ मार डाले. पुलिस का कहना है कि आसिफ ने बड़ी चालाकी से अपने परिवार के लोगों की हत्या की है. हो सकता है कि मारने से पहले उन्हें नशीला पदार्थ खिलाया गया हो.
हत्या का तरीका सुनकर पुलिस भी हैरानआसिफ मोहम्मद ने अपने परिवार के सदस्यों की जिस तरीके से हत्या की, उसके बारे में जानकर कालियाचक की पुलिस भी हैरान है. पुलिस के मुताबिक, आसिफ ने अपने माता-पिता, नाबालिग बहन और दादी के हाथ-पैर बांधकर ताबूत में डालकर घर के गैरेज में दफनाने की व्यवस्था की थी. प्रत्येक व्यक्ति के शरीर पर विभिन्न प्रकार के रसायनों के लेप लगाये गये थे. उन्हें एक सफेद कपड़े में लपेटा गया था. ठीक उसी तरह से, जिस तरह से फिल्मों में ममी दिखायी जाती है.
परिवार के सभी सदस्यों को ताबूत में डालकर उसे एक टैंक बनाकर उसमें डाल दिया गया. इसके बाद पाइप के जरिये उसमें पानी भर दिया गया. ताबूत में जब पानी भर गया, तो उसमें बंद लोगों का दम घुटने लगा. कुछ देर में सभी की मौत हो गयी. जांच अधिकारी इस बात से हैरान हैं कि इतनी कम उम्र का लड़का इतनी क्रूरता से अपने परिवार की हत्या कैसे कर सकता है.
रिसर्च की कहानी बता रहा है आसिफआसिफ बार-बार पुलिस से यही कह रहा है कि वह घर पर ममी जैसे कई विषयों पर रिसर्च कर रहा था. पुलिस के सूत्र की मानें, तो आरोपी आसिफ ने ऑनलाइन ऑर्डर देकर प्लाईवुड मंगवाये. इंटरनेट की मदद से ताबूत बनाये. उसके बाद अलग-अललग ताबूत में परिवार के एक-एक सदस्य को बंद किया. जिस घर में ताबूत रखा था, उस घर में पानी भर दिया गया. बेहोश होने के बावजूद परिवार के चारों सदस्यों ने ताबूत में ही दम तोड़ दिया.
बिना चोट पहुंचाये सबको मारने की योजनाआसिफ मोहम्मद ने कहा है कि उसने बिना चोट पहुंचाये सभी लोगों को मारने की योजना बनायी थी. शवों को उसी तरह संरक्षित करने की कोशिश की, जैसे ममी बनाते समय उन्हें प्राचीन काल में संरक्षित जाता था. आरोपी के घर से 5 लैपटॉप, 6 सीसीटीवी कैमरे, कई प्रकार के रसायन, चिप्स और अन्य सामान बरामद हुए हैं.
हैकर भी है आसिफ मोहम्मद!पुलिस ने कहा है कि आसिफ मोहम्मद पर कुछ साल पहले बैंक अकाउंट हैक करने का आरोप भी लग चका है. इस मामले में पुलिस को ऐसा नहीं लगता कि उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं है. आसिफ ने सोच-समझकर यह सब कया है, ऐसा पुलिस मानती है.
स्टार मार्क्स से मैट्रिक पास है आसिफआरोपी आसिफ मोहम्मद ने कालियाचक के एक मिशन स्कूल से स्टार मार्क्स (75 फीसदी से ज्यादा अंक) के साथ सेकेंडरी (मैट्रिक) की परीक्षा पास की थी. फिर उसे कालियाचक के एक हाई स्कूल में 11वीं कक्षा में भर्ती कराया गया. बीच में ही उसने पढ़ाई छोड़ दी. वह घर में एकांत में रहना पसंद करता था. गांव वाले यह सोचकर परेशान हैं कि उसने इतना बड़ा कांड कर दिया और ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी.
करोड़ों का मालिक है यह परिवारपुलिस ने कहा है कि आसिफ मोहम्मद ने बताया कि उसने फरवरी में ही अपने माता-पिता, नाबालिग बहन और दादी की हत्या कर दी थी. फिर इसे एक ताबूत में जमीन में गाड़ दिया. चार महीने से वह घर पर ही था. ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर रहा था. पुलिस को यह भी पता चला है कि उसके और उसके पिता के खाते में करोड़ों रुपये हैं.
परिवार के सदस्यों को मारने से पहले उसने कलकत्ता में फ्लैट खरीदने के नाम पर लीची का बगीचा, आम का बाग, खेत, दो डंपर, एक स्कॉर्पियो कार बेच चुका है. आसिफ महबूब उर्फ आसिफ मोहम्मद पर अपने और अपने पिता के खाते में पैसे रखकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के भी आरोप हैं.
चाचा ने माता-पिता के बारे में पूछा, तो खुला राजआरोपी के बड़े भाई राहुल शेख ने पुलिस को बताया कि उसे भी उसके भाई ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद वह कोलकाता भाग गया. कुछ दिन पहले आसिफ ने अपने चाचा को फोन पर बताया कि वह और कई संपत्तियां बेचने जा रहा है. इस पर उसके चाचा ने उसके माता-पिता के बारे में पूछा. चाचा एंटनी शेख ने राहुल शेख को फोन किया. तब जाकर राहुल शेख ने बताया कि आसिफ ने सभी की हत्या कर दी है. इसके बाद एंटनी शेख कालियाचक थाना पहुंचे और मामले का खुलासा हुआ.
Posted By: Mithilesh Jha