BJP Mission 2024: भाजपा में शुरू हुई मिशन 2024 के लिए भागदौड़, कई दावेदार खुलकर कर रहे बैटिंग
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद भाजपा में अभी से घुड़दौड़ शुरू हो गयी है. वर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं की नजर इस सीट पर लगी हुई है. बैकडोर से इंट्री की भी तैयारी चल रही है.
Dhanbad news: धनबाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद भाजपा में अभी से घुड़दौड़ शुरू हो गयी है. वर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं की नजर इस सीट पर लगी हुई है. बैकडोर से इंट्री की भी तैयारी चल रही है.
भाजपा का अभेद गढ़ बना हुआ है धनबाद
धनबाद लोकसभा सीट पिछले तीन दशकों से धनबाद का अभेद गढ़ बना हुआ है. वर्ष 1991 से 2019 के बीच हुए आठ लोकसभा चुनाव में सात बार भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए हैं. सिर्फ एक बार वर्ष 2004 में यहां से कांग्रेस पार्टी जीतने में सफल हुई थी. पूरे राज्य में भाजपा के लिए यह सबसे सेफ सीट मानी जाती है. पिछले दो लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह पूरे पूर्वी भारत में सबसे ज्यादा वोट से जीतने में कामयाब रहे हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाली छह में से पांच विधानसभा क्षेत्र धनबाद, निरसा, सिंदरी, बोकारो एवं चंदनकियारी पर भाजपा की ही कब्जा है. सिर्फ झरिया विधानसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में है.
Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के मामले में झारखंड हाइकोर्ट के दिए आदेश को किया खारिज
कौन-कौन हैं संभावित दावेदार
धनबाद सीट से भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद पीएन सिंह लगातार चौथी बार मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. इसके लिए क्षेत्र में भी दौड़ा कर रहे हैं. दिल्ली में तो लॉबिंग कर ही रहे हैं. वह लगातार छह बार से विधानसभा, लोकसभा का चुनाव जीतते रहे हैं. विरोधी उनकी उम्र का हवाला देकर टिकट कटवाने की जुगात कर रहे हैं. संगठन में उनकी बेहतर पकड़ है. उम्र व स्वास्थ्य उनके लिए चुनौती हो सकती है. धनबाद से दुबारा विधायक बनने में सफल राज सिन्हा लगातार पूरे लोकसभा क्षेत्र का दौड़ा कर रहे हैं. संगठन व जनता के साथ ताल-मेल बढ़ाने में लगे हुए हैं. मैथन से बोकारो तक पार्टी व सामाजिक संगठनों के कार्यक्रमों में शरीक हो रहे हैं. तीन बार से बाघमारा के विधायक ढुलू महतो इस बार सांसद के लिए ताल ठोंके हुए हैं. धनबाद संसदीय क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं.
धनबाद के निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल की नजर भी लोकसभा सीट पर है. पिछली बार भी उनका नाम यहां से उछला था. सूत्रों के अनुसार संगठन में यहां से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग कर रहे हैं. लोकसभा सीट के लिए निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की भी नजर है. बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह का नाम भी भाजपा के अंदर चल रहा है. उनके लिए भी लॉबिंग चल रही है.