10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग में लापरवाही करने वाले अस्पताल सहायक समेत चार सस्पेंड

कोविड-19 संक्रमण महामारी के महत्वपूर्ण कार्य के क्रम में अपने दायित्व व कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर उपायुक्त जिशान कमर ने कार्रवाई की है. सदर अस्पताल के सहायक को निलंबित कर दिया गया है.

लातेहार : कोविड-19 संक्रमण महामारी के महत्वपूर्ण कार्य के क्रम में अपने दायित्व व कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर उपायुक्त जिशान कमर ने कार्रवाई की है. सदर अस्पताल के सहायक को निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: कोरोना फाइटर : नक्सल व कोरोना के बीच काम कर रही महिला बीडीओ छंदा भट्टाचार्य

उपायुक्त जिशान कमर ने सदर अस्पताल के सहायक शशिभूषण तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. श्री तिर्की पर कोविड-19 जैसे महामारी के क्रम में अपने दायित्व व मुख्यालय से अनुपस्थित रहने एवं स्पष्टीकरण नहीं सौंपने का आरोप है.

जिला लेखा प्रबंधक समेत चार निलंबित– उपायुक्त ने कोविड-19 महामारी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपने कर्तव्य मुख्यालय से अनुपस्थित पाये जाने पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जिला लेखा प्रबंधक (अनुबंध) उमेश प्रसाद, एमपीडब्ल्यू (मनिका) विपिन बिहारी प्रसाद, फिजियोथेरेपिस्ट रविशंकर प्रसाद, लेखा सहायक (एनएचएम) अर्जुन राम को निलंबित कर दिया है. उपायुक्त ने उनका कार्य भार स्थानांतरित कर राज्य मुख्यालय में योगदान देने हेतु विरमित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.

उपायुक्त जिशान कमर ने बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त एलटी मनोरंजन कुमार व एएनएम सविता कुमारी की सेवा समाप्त कर सुयोग्य अभ्यर्थियों का चयन कर सेवा बहाल करने का निर्देश सिविल सर्जन, लातेहार को दिया है.

ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी के उपचार एवं पदाधिकारियों व कर्मियों के कार्याे की समीक्षा के दौरान पाया गया कि एलटी मनोरंजन कुमार व एएनएम सबिता कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने मुख्यालय एवं कर्तव्यों से अनुपस्थित हैं और नियंत्री पदाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद उनके द्वारा कोई रूची नहीं लिया जा रहा था.

प्रखंड समन्वयकों का स्थानांतरण– कार्रवाई के सिलसिले में उपायुक्त ने प्रखंड समन्यवकों का स्थानांतरण कर दिया है. कोविड-19 महामारी जैसे महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से उपायुक्त जिशान कमर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र चंदवा के प्रखंड समन्वयक विशाल मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र बरवाडीह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र बरवाडीह के प्रखंड समन्वयक ओम प्रकाश गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र चंदवा में स्थानांतरित किया है. उपायुक्त ने इन्हें अपने मुख्यालय में रह कर दायित्वों का निर्वहन करने एवं संबंधित पदाधिकारियों को ससमय प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.

(इनपुट– आशीष टैगोर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें