साहिबगंज के जमालपुर में साढ़े 55 लाख की लागत से बनेगा अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की घोषणा

साहिबगंज के बरहरवा पहुचें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमालपुर में साढ़े 55 लाख की लागत से अस्पताल बनाने की घोषणा की. कहा कि राज्य सरकार के पास प्रपोजल भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू होगा. इससे क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 3:08 PM
an image

साहिबगंज, अमित सिंह. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साहिबगंज आगमन पर बरहरवा पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत जमालपुर एचएससी में जल्द अस्पताल बनेगा. करीब 55.5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस अस्पताल को लेकर राज्य सरकार को प्रपोजल भेजा गया है. कहा कि जैसे ही अप्रूवल मिलेगा सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए बिल्डिंग का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वहीं, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का आह्वान भी किया.

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 25 फरवरी तक अभियान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बरहरवा के जमालपुर में जल्द ही 55.5 लाख की लागत से दो मंजिला छोटा अस्पताल बनेगा. इसके के लिए भेजे गये प्रस्ताव पर विभागीय कार्य चल रहा है. जल्द ही इसकी स्वीकृति दी जाएगी. दूसरी आरे, मंत्री ने फाइलेरिया उन्मूलन के तहत आगामी 25 फरवरी तक चलने वाले अभियान में लोगों से दवाएं जरूर खाने की अपील की. साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही.

Also Read: आदिवासी सेंगल अभियान : देवघर के मथुरापुर स्टेशन में रेल चक्का जाम, राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रुकीं

गांवों को लक्षित कर चलाएं अभियान

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी गांवों में लक्षित जन सामुदायिक को सहिया एवं सेविका द्वारा फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी और अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला मलेरिया सलाहकार सती बाबू, आईडीएसपी डीडीएम तौसीफ अहमद, लिपिक दिलीप सिंह, अश्विनी कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे.

Exit mobile version