Loading election data...

झारखंड : सरायकेला के संजय गांव में बन रहे अस्पताल के साईट कर्मियों के साथ मारपीट, 10 लाख रुपये लूटे

सरायकेला के संजय गांव में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल के साईट कर्मियों के साथ मारपीट कर 10 लाख रुपये की घटना सामने आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस दौरान एक आरोपी की पहचान हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 9:17 PM
an image

Jharkhand News: सरायकेला थाना क्षेत्र के संजय गांव में निमार्णाधीन 100 बेड के अस्पताल साईट में बोलेरो सवार पांच अपराधकर्मियों ने साईट इंचार्ज सहित तीन कर्मियों के साथ मारपीट किया. वहीं, साप्ताहिक मजदूरी भुगतान के लिए रखे गये 10 लाख रुपये की लूटपाट कर चलते बने. अपराधकर्मियों द्वारा साइट के स्टोर इंचार्ज हिमांशु कुमार, सुपरवाइजर रामचंद्र पंडित और साइट इंजीनियर सीदियू के साथ मारपीट किया. मारपीट से घायल इन कर्मियों का इलाज सदर अस्पताल, सरायकेला में कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी.

क्या है मामला

घटना के संबंध में साइट इंचार्ज भूषण कुमार राय ने बताया कि अपराधकर्मियों ने पहले कर्मियों के साथ मारपीट किया. इसके बाद मजदूरी भुगतान के लिए रखे गये 10 लाख रुपये अपने साथ लेते गये. बताया कि मारपीट करने वालों में स्थानीय युवक श्याम लाल बानरा शामिल था जिसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज में हुआ है.

एक आरोपी की हुई पहचान

साईट इंचार्ज ने बताया कि श्यामलाल द्वारा साइट पर ट्रैक्टर से मैटेरियल सप्लाई का कार्य किया है. इस दौरान कर्मियों को पहले भी धमकी दे चुका है. इसके बाद अन्य लोगों के साथ मिलकर साईट कर्मियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.

Also Read: झारखंड : पलामू में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 4 आरोपी सहित 18 बाइक बरामद, मास्टरमाइंड फरार

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस

इस मामले में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी प्राप्त किया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. थाना प्रभारी ने कहा कि मारपीट और लूट की घटना का अभी तक किसी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. मारपीट और लूट की सूचना के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

Exit mobile version