12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में 44 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म, 25 शहरों का पारा 40 पार

पश्चिम ओडिशा में शुक्रवार को भीषण गर्मी रही. झारसुगुड़ा में दोपहर 2:30 बजे ही तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था. संबलपुर और सुंदरगढ़ में भी कुछ ऐसे ही हालात दिखे. दिन के 11 बजे ही रास्ते सुनसान हो गये थे.

ओडिशा में गर्मी का प्रकोप जारी है. सुबह आठ बजते ही लोगों को सूर्य की किरणों की तपिश महसूस होने लगती है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में लोगों का गर्मी से बेहाल रहा. 25 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. मयूरभंज का बारीपदा शुक्रवार को राज्य में सबसे गर्म स्थान रहा. यहां तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. राजधानी भुवनेश्वर में 40.6 और कटक में 41.2 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान रिकॉर्ड हुआ.

भुवनेश्वर स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पश्चिम ओडिशा में झारसुगुड़ा 42.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का दूसरा सबसे गर्म स्थल रहा. तालचेर में 42.6, बौध व टिटिलागढ़, में 42.5, संबलपुर व बलांगीर में 42.2, अनुगूल व सोनपुर में 42.1, सुंदरगढ़ में 42, राउरकेला में 41.8, भवानीपटना में 41.5, केंदुझर में 41.2, हिराकुद में 40.6, ढेंकानाल में 40.3, चांदबाली में 40.3, नुआपड़ा में 40.2, पारलाखेमुंडी में 40.1, जगतसिंहपुर, नयागढ़, जाजपुर, द्रक और बरगढ़ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बहुत जरूरी न हो, तो घर में ही रहने की सलाह

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. दिन में 11 बजे के बाद घर से नहीं निकलने का अनुरोध किया गया है. बहुत जरूरी होने पर अगर बाहर जाते हैं, तो छाता लेकर जाने, सिर को ढक कर चलने व पानी की बोतल साथ रखने की सलाह लोगों को दी गयी है. झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, संबलपुर, देवगढ़ और अनुगूल में लू चलने की चेतावनी देते हुए येलो वर्निंग जारी की गयी है.

Also Read: संबलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकली शोभा यात्रा, इंटरनेट सेवा बंद, निषेधाज्ञा लागू

पश्चिम ओडिशा में दिखा गर्मी का रौद्र रूप

पश्चिम ओडिशा में शुक्रवार को भीषण गर्मी रही. झारसुगुड़ा में दोपहर 2:30 बजे ही तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था. संबलपुर और सुंदरगढ़ में भी कुछ ऐसे ही हालात दिखे. दिन के 11 बजे ही रास्ते सुनसान हो गये थे. घर के अंदर भी लोगों ने इस दौरान गर्मी का अहसास किया.

दो दिनों तक राहत
की संभावना नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक राज्य के तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आयेगी. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक, 16 अप्रैल के बाद राज्य में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आयेगी, जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. अगले पांच दिनों में राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना भी जतायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें