Haunted House: घर को बनाया था भूत बंगला, मानसिक रोगी की सनक में चली गयी मासूम की जान, जानें पूरा मामला
बरेली में एक शख्स ने घर को भूत बंगला बना रखा है. इसकी जानकारी तब हुई जब शख्स की हरकतों से एक मासूम बच्ची की जान चली गई है. उसने घर के दरवाजे पर बिजली का करंट छोड़ दिया था.
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज तवा वाली गली निवासी शमशेर उर्फ बबलू ने घर को भूत बंगला बना रखा है. वह साइको है या फिर तंत्र मंत्र की साधना में लीन रहता है. यह जांच चल रही है. मगर, आरोपी की हरकत से एक मासूम बच्ची की जान चली गई है. उसने घर के दरवाजे पर बिजली का करंट छोड़ दिया था.
बिजली करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मगर, हादसे के बाद लोग घर का दरवाजा तोड़कर घुसे, तो कलेजा कांप गया. आरोपी ने घर को भूत बंगला बना रखा था. हर कोई घर में जाने से डरने लगा.
शहर के बाकरगंज निवासी निजामुद्दीन की पुत्री हिफ्जा (4 वर्ष) बच्चों के साथ खेलते हुए आरोपी के दरवाजे पर पहुंच गई थी. उसकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इससे मुहल्ले में हड़कंप मच गया. मुहल्ले के लोगों ने आरोपी बब्बू को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
मृतक बच्ची के पिता विदेश में है. वह भी एकलौती बेटी की मौत पर बरेली आ गए हैं. उसकी मां तबस्सुम का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आरोपी बबलू उर्फ शमशेर के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और जांच में जुट गई है.
घर में बिछा था करंट का जाल
आरोपी के कमरे की पूरी दीवारों पर अपराध और खौफनाक खबरों की कटिंग लगी हुई थी. इसमें किसी ट्रेन हादसे से जुड़े शीर्षक वाली खबर भी शामिल हैं. डीवीडी और सीडी का रिफ्लेक्टर बनाकर दीवार के बीच में अपनी तस्वीर लगा रखी है. तो वहीं कंडेंसर का सर्किट बनाकर पूरे घर में कई जगह तारों में करंट छोड़ रखा था. छत के बीच कुंडे में भी रस्सी के सहारे बिजली का तार लटक रहा था. उसमें भी करंट आ रहा था. ऐसा ही तीव्र करंट मेन गेट पर छोड़ रखा था, यह अंदर से लगाए गए तार से आ रहा था.
घर की दीवारों पर भूतों का स्केच
आरोपी शमशेर उर्फ बबलू का घर करीब सौ वर्ग गज का बना हुआ है. पुलिस ने देखा कि दरवाजे पर ताला लगा हुआ है. पुलिस दरवाजा तोड़कर जब उसके घर में दाखिल हुई है, तो वहां का नजारा किसी टार्चर रूम जैसा दिखा. पूरे घर में अजीब सी गंध आ रही थी. घर के अंदर कमरों में सीलन आ गई थी. सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. एक कमरे में दीवार पर स्केच से भूतिया तस्वीर बना हुआ था.
पत्नी, परिवार वालों ने छोड़ा साथ
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि शमशेर की पत्नी उसे काफी समय पहले छोड़कर चली गई थी. एक छोटा भाई साथ रहता था. उसे भी शमशेर ने पीटकर घर से निकाल दिया. कई वर्ष से वह अकेला ही रह रहा है. इसलिए पड़ोसियों का उसके घर आना-जाना नहीं रहता.
मुहल्ले वालों ने की पिटाई, बीमार, या साधना, जांच शुरू
बच्ची की करंट से मौत के बाद मुहल्ले के लोगों ने आरोपी पिटाई कर दी. इसके बाद वह चुप्पी साधे हुआ था. फिलहाल पुलिस का कहना है कि शमशेर के दिमागी रूप से विक्षिप्त होने की बात बताई है. इसकी जांच की जा रही है. घर के अंदर भी करंट चलने की बात सामने आई है. आरोपी ने ऐसा क्यों किया, या करता है. इस बात की भी जानकारी आरोपी से जुटाई जा रही है.
पिता अंतिम नहीं देख पाया बेटी का चेहरा
मृतक हिफ्जा मां तबस्सुम और पिता निजामुद्दीन की एकलौती बेटी थी. परिवार के लोगों ने बताया कि निजामुद्दीन जब सवा चार साल पहले सऊदी अरब में नौकरी करने गए थे, तो तबस्सुम गर्भवती थी. उसके बाद से नहीं आए. वह वीडियो कॉल के जरिये ही बेटी को देखते और बात करते थे. मौत के बाद तबस्सुम की हालत खराब थी. परिजनों ने बताया कि निजामुद्दीन सऊदी से घर आ गए हैं, लेकिन वह बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाए हैं.
ऐसी हरकत करते हैं साइकोटिक मरीज
शहर की मनोचिकित्सक डॉक्टर सुविधा शर्मा का कहना है कि आरोपी में साइकोटिक के लक्षण हैं. इसमें मरीज सभी पर संदेह करता है. लोगों से बचना चाहता है. वह अपनी एक भयावह काल्पनिक दुनिया बना लेता है. बाहरी लोगों से बचना चाहता है. उसे यह भी डर रहता है कि लोग उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनमें भावनाओं का अभाव हो जाता है. ऐसे लोग कई बार खुद को गहरी चोट पहुंचा लेते हैं. खुद के शरीर में कील ठोंक लेते हैं. खुद को करंट लगा लेते हैं. इस बात का उन्हें अहसास भी नहीं होता है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली