Dhanbad News: धनबाद के न्यू कार्मिक नगर में सुभाष कुमार का मकान जुगाड़ तंत्र से चार फीट ऊंचा किया गया. गृहस्वामी घर में बारिश और नाली का पानी घुसने से परेशान थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश की बीएनबी हाउसिंग लिफ्टिंग कंपनी की मदद ली. कंपनी जैक की मदद से यह काम कर रही है. शुक्रवार को मकान ऊपर उठ गया था. कई काम अभी बाकी हैं. सुभाष ने बताया कि वर्ष 2009 में घर में बनाया था. उस वक्त सब ठीक था, लेकिन कुछ साल बाद जब सड़क बनी ताे मेरा घर नीचे हाे गया. बाहर का पानी घुस जाता था.
नहीं हाेता है कोई नुकसान
बीएनबी हाउसिंग लिफ्टिंग के संचालक लालता प्रसाद ने बताया कि 1000 वर्गफुट का मकान उठाने पर 1.70 लाख रुपये खर्च आता है. 170 रुपये वर्गफुट की दर तय है. डीपीसी के लेवल के नीचे से दीवार सहित मकान आवश्यकता अनुसार एक, दो, तीन, चार फीट या इससे अधिक उठाया जा सकता है. इस दौरान मकान की लकड़ी, बिजली, पानी या फिटिंग को कोई नुकसान नहीं होता है.
उनका कहना है कि कंपनी का रजिस्ट्रेशन है. देशभर में कंपनी का काम चलता है. चार साल पहले आजाद नगर वासेपुर में एक मकान को हाउस लिफ्टिंग तकनीक से मकान उठाया गया था. अब तक 50 से अधिक मकान को उठाया गया है. आज तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है.