18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर तोड़ी गयी मकान व झोपड़ियां

आसनसोल-दुमका मुख्य मार्ग के बरमसिया स्थित शीला नदी के समीप तीखी मोड़ पर ट्रक (डब्ल्यूबी 29बी 6392) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें ट्रक चालक बाल-बाल बच गया. साथ ही किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है.

चित्तरंजन रेल नगरी में अवैध रूप से बने मकान व झोपड़ियों को हटाने का कार्य प्रशासन की ओर से मंगलवार को दूसरे दिन भी किया गया. नगर के सिमजोरी के कपूर बस्ती इलाके में अवैध रूप से 46 की संख्या में और अनधिकृत रूप से बनी झोपड़ियां व कच्चे मकानों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया. मौके पर काफी संख्या में आरपीएफ के जवान शामिल थे. रेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस देकर अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया था. उन्हें इसके लिए प्राप्त समय दिया गया, लेकिन इन नोटिस के बावजूद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर संपदा विभाग के अधिकारियों द्वारा एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है.

अनियंत्रित ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

आसनसोल-दुमका मुख्य मार्ग के बरमसिया स्थित शीला नदी के समीप तीखी मोड़ पर ट्रक (डब्ल्यूबी 29बी 6392) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें ट्रक चालक बाल-बाल बच गया. साथ ही किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. ट्रक में सिर्फ चालक ही मौजूद था. ट्रक चालक राहुल यादव ने बताया कि कच्चा नारियल डाब तथा खाली बोरा लोड कर हल्दिया से बिहार के बेगूसराय ले जा रहे थे. इसी क्रम में शीला नदी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर वाहन को कब्जे में लिया.

Also Read: गणतंत्र दिवस पर सीएम करेंगे दुमका में झंडोत्तोलन, विभिन्न विभागों द्वार निकाली जायेंगी झांकियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें