Google Play Store पर जमा है आपका डेटा, जानिए डिलीट करने का तरीका

Clear Data and Cache of Google Play Store - सबसे पहले यह जान लीजिए कि गूगल प्ले स्टोर में मौजूद डेटा बैकग्राउंड में सेव होता जाता है. कई बार ज्यादा डेटा स्टोर होने के चलते आपका फोन भी हैंग होने लगता है. अगर आपके फोन के साथ भी ऐसी परेशानी आ रही है, तो आप अपने गूगल प्ले स्टोर से डेटा रिमूव कर सकते हैं

By Rajeev Kumar | February 8, 2024 1:21 PM

How To Delete My Data on Google Play Store: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से अनजान नहीं होंगे. गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन के लिए तरह – तरह के ऐप्स और गेम्स को डाउनलोड करते हैं. कम ही लोगों का ध्यान इस ओर जाता होगा कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स डाउनलोड करने के साथ ही साथ उनका बहुत सारा डेटा यहां स्टोर हो जाता है. गूगल प्ले स्टोर पर आपका डेटा सेव रहे, अगर आप यह नहीं चाहते, तो आप इसे खुद ही डिलीट कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से डेटा डिलीट करने का प्रॉसेस बड़ा आसान है. कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर आप अपना डेटा रिमूव कर सकते हैं. आइए जानें कैसे-

सबसे पहले यह जान लीजिए कि गूगल प्ले स्टोर में मौजूद डेटा बैकग्राउंड में सेव होता जाता है. इसकी वजह से कई बार प्ले स्टोर स्लो काम करने लगता है. इसके साथ ही यह भी बता दें कि कई बार ज्यादा डेटा स्टोर होने के चलते आपका फोन भी हैंग होने लगता है. अगर आपके फोन के साथ भी ऐसी परेशानी आ रही है, तो आप अपने गूगल प्ले स्टोर से डेटा रिमूव कर सकते हैं. यहां जानें इसका आसान प्रॉसेस क्या है-

Also Read: ALERT: आपकी प्राइवेसी की ऐसी-तैसी कर देंगे ये ऐप्स, अपने फोन से तुरंत कर दें डिलीट

अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर से ऐसे करें डेटा डिलीट –

सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेटिंग्स ओपन करना है

इसके बाद सेटिंग्स में स्क्रॉल डाउन करके ऐप्स ऑप्शन पर टैप करना है

ऐप्स में आपको ऑल ऐप्स पर क्लिक करना होगा

अब ऑल ऐप्स में आपको गूगल प्ले स्टोर का ऑप्शन दिखाई देगा

गूगल प्ले स्टोर में जाकर आपको स्टोरेज ऐंड कैशे में जाना है

इस ऑप्शन पर क्लिक कर आप गूगल प्ले स्टोर में मौजूद अपना डेटा डिलीट कर सकते हैं.

ऐप में दोबारा लॉग-इन करना होगा

गूगल प्ले स्टोर से डेटा डिलीट करने के बाद आपको एक बात का ध्यान रखना जरूरी होगा. गूगल प्ले स्टोर से डेटा हटाने के बाद आपको कई ऐप्स में दोबारा लॉग-इन करना पड़ सकता है. बहुत हद तक मुमकिन है कि डेटा डिलीट होने के साथ ऐप के लॉग-इन आईडी पासवर्ड भी डिलीट हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि आप किसी ऐप का ऐक्सेस खो दें या आपको दोबारा ऐप में लॉग-इन करना पड़े, तो हमारी यह सलाह है कि डेटा डिलीट करने से बचना ही सही होगा.

Also Read: Xamalicious Malware Alert : गूगल ने मैलवेयर वाले 14 ऐप्स को प्लेस्टोर से हटाया, फोन में है तो तुरंत करें डिलीट

Next Article

Exit mobile version