12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IoT और AI कैसे कर रहे हैं खेती का कायाकल्‍प? पढ़ें यह खास रिपोर्ट

How IoT and AI are improving the agriculture sector? अपने खेतों में आईओटी उपकरण लगाकर किसान महत्‍वपूर्ण कारकों पर रियल-टाइम डेटा प्राप्‍त कर सकते हैं. यह कारक हैं मिट्टी की नमी, मिट्टी का तापमान, हवा का दबाव, बारिश, आर्द्रता, हवा की दिशा, हवा की गति और मौसम की भविष्‍यवाणियां.

How IoT and AI are improving the agriculture sector? कृषि के व्‍यापक परिदृश्‍य में, जहां परंपरा और टेक्‍नोलॉजी का संगम होता है, फाइलो ने आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स) की ताकत से लगभग 5000 किसानों का जीवन बदलने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है. फाइलो की कोशिश किसानों को सिर्फ आईओटी उपकरणों से सुसज्जित करने से कहीं बढ़कर है. वह सशक्तिकरण एवं शिक्षा पर केंद्रित है, जिससे भारतीय किसानों के काम करने और तरक्‍की पाने का तरीका मौलिक रूप से बदल रहा है.

अपने खेतों में आईओटी उपकरण लगाकर किसान महत्‍वपूर्ण कारकों पर रियल-टाइम डेटा प्राप्‍त कर सकते हैं. यह कारक हैं मिट्टी की नमी, मिट्टी का तापमान, हवा का दबाव, बारिश, आर्द्रता, हवा की दिशा, हवा की गति और मौसम की भविष्‍यवाणियां.

Also Read: Kulhad Pizza Couple MMS Leak: कैसे लीक हो जाते हैं प्राइवेट वीड‍ियो, कैसे करें बचाव?

आईओटी उपकरणों की सहायता से किसान अब सिंचाई की सटीक निगरानी एवं प्रबंधन कर सकते हैं, जिससे पानी का पूरा इस्‍तेमाल सुनिश्चित होता है. इसके अलावा, वे खाद एवं कीटनाशकों जैसे संसाधनों का उचित इस्‍तेमाल कर सकते हैं, जिससे न केवल खर्च कम होता है, बल्कि पर्यावरण पर प्रभाव भी न्‍यूनतम रहता है. इस बदलाव की पुष्टि करते हुए, सोलापुर के विजय सिंह कचारे कहते हैं, आमतौर पर मैं सीजन में 11-12 सिंचाई करता था. इस साल मैंने केवल 4 सिंचाई की हैं और बहुत सारी खाद भी बचाई है. मैंने छिड़काव के खर्च में लगभग 50-60% की बचत की है.

फाइलो के आईओटी उपकरण किसानों को संभावित समस्‍याओं के अलर्ट भी सही समय पर देते हैं, जैसे कि कीटों की भरमार या बीमारियों का प्रकोप. इस सूचना से किसान तेज और लक्षित कार्यवाही कर सकते हैं, ताकि उनकी फसलें बच सकें और नुकसान कम हो. अपना अनुभव बताते हुए, बापू डाबाडे कहते हैं, मुझे अपने खेत पर जरूरी छिड़कावों के सम्‍बंध में सही समय पर जानकारी मिल रही है, इसलिए मैं सही समय पर कार्यवाही कर सका और इस तरह मुझे बेहतर वृद्धि और गुणवत्‍ता वाली उपज पाने में मदद मिली.

Also Read: iPhone 15 खरीदनेवालों के लिए रिलायंस जियो का जबरदस्त ऑफर, देखें

किसानों की शिक्षा के लिए फाइलो की प्रतिबद्धता इस बदलाव का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है. फाइलो मानती है कि सिर्फ टेक्‍नोलॉजी काफी नहीं है. किसानों को टेक्‍नोलॉजी का पूरा फायदा लेने के लिये ज्ञान एवं कौशल चाहिए. इसके लिए, फाइलो ग्रामीण क्षेत्रों में नॉलेज वर्कशॉप्‍स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्‍स की मदद से किसान समुदाय को सक्रियतापूर्वक सशक्‍त करती है. यह कार्यक्रम सुनिश्चित करते हैं कि किसान आईओटी उपकरणों के इस्‍तेमाल और उपलब्‍ध कराये गये डेटा को समझने में सक्षम हों.

इसके अलावा, फाइलो विस्‍तृत जागरूकता अभियान चलाती है, जिनमें डेटा की सहायता से होने वाली खेती के महत्‍व और फायदों पर जोर दिया जाता है. वेबिनार, कम्‍युनिटी मीटिंग और डिजिटल कंटेंट के माध्‍यम से सफलता की गाथाएं साझा की जाती हैं और उन स्‍पष्‍ट सुधारों का प्रदर्शन किया जाता है, जिन्‍हें टेक्‍नोलॉजी की मदद से खेती में लाया जा सकता है.

Also Read: Jio AirFiber से मिलेगी 1Gbps की वायरलेस 5G स्पीड, Netflix और Amazon Prime समेत 14 फ्री OTT Apps

फाइलो आसानी से सुलभ हो सकने वाले संसाधन प्रदान करती है, जैसे कि ऑनलाइन गाइड और ट्यूटोरियल, ताकि किसान आईओटी उपकरणों का पूरा इस्‍तेमाल कर सकें. ज्‍यादा लोगों तक पहुंचने के लिए कई भाषाओं में सहयोग दिया जाता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि भाषा की बाधा न रहे.

शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए मजबूत प्रतिबद्धता के साथ, फाइलो भारत में स्‍थायित्‍वपूर्ण एवं फायदेमंद खेती के नये युग का आरंभ कर रही है. एक ऐसा युग, जिसमें परंपरा आसानी से अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी के साथ जुड़ जाती है.

Also Read: Flipkart BBD Sale: फ्लिपकार्ट पर जल्द शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे जबरदस्त डिस्काउंट
Also Read: Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की हुई घोषणा, iPhone 13 से लेकर OnePlus 11R पर मिलेंगे जबरदस्त डिस्काउंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें