भारत में ऐसे कई लोग हैं, जो अपने टेलीकॉम नेटवर्क से नाखुश हैं. कोई कॉल ड्रॉप से परेशान है, किसी का इंटरनेट स्लो है, तो किसी को कॉल के दौरान आवाज नहीं आती है.
| fb
अगर कोई यूजर ऐसी परेशानी से जूझ रहा है, तो उसे अपना सिम पोर्ट कराना चाहिए और दूसरा नेटवर्क आजमा कर देखना चाहिए.
| fb
| fb
ऐसे में BSNL यूजर्स को बेहतर सर्विस मिल पाना मुश्किल नजर आता है. ऐसे में MNP यानी मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी का ख्याल आता है.
| fb
Reliance Jio की बात करें, तो कंपनी 4G सर्विस 22 सर्कल्स में उपलब्ध करा रही है. वहीं, किफायती प्रीपेड प्लान्स और OTT ऐप्स का बेनिफिट भी यूजर्स को दे रही है.
| fb
| fb
सबसे पहले आपको PORT लिखकर फिर स्पेस देना होगा और अपना मोबाइल नंबर (जिसे पोर्ट करना है) लिखना होगा. इसे 1900 पर भेजना है. इसके बाद यूजर को एक यूनिक पोर्टिंग कोड रिसीव होगा.
| fb
इसके बाद आपको Jio Store या किसी रिटेलर स्टोर पर जाना है. आपके पास मौजूदा कंपनी का पोर्टिंग कोड होना जरूरी है.
| fb
आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी जैसे एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड लेकर जाना होगा. इसके बाद आपका नंबर पोर्ट कर दिया जाएगा.
| fb
एक ही सर्कल में MNP प्रक्रिया को पूरा करने में तीन बिजनेस डे का समय लगता है. अगर MNP दो नेटवर्क सर्कल्स के बीच हो रही है, तो इसमें 5 बिजनेस डे लग सकते हैं.
| fb
पोस्टपेड यूजर्स को सबसे पहले अपना बिल चुकाना होगा. इसके बिना नंबर एक कंपनी से दूसरी कंपनी में पोर्ट नहीं होगा. बिल चुकाने के बाद ऊपर बतायी गई प्रक्रिया अपनानी होगी.
| fb
सिम को BSNL से पोर्ट करने के बाद आपको Jio नंबर से 1977 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको आपके फोन पर रिसीव हुए पिन को और आपके आधार कार्ड के आखिरी डिजिट को एंटर करना होगा.
| fb
इसके बाद आपका Jio SIM को 2 घंटे के अंदर एक्टिवेट कर दिया जाएगा. इसके बाद आप Jio के सभी बेनिफिट्स को इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए आपको अपना नंबर एक वैलिड प्रीपेड प्लान रीचार्ज कराना होगा.
| fb