iPhone पर भी अब रिकॉर्ड कर सकेंगे कॉल्स, जानें क्या है आसान तरीका
Call Recording in iPhone: अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने iPhone पर भी कॉल्स रिकॉर्ड कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं डिटेल से.
Call Recording in iPhones: अगर आ भी एक iPhone यूजर हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने iPhone पर कॉल्स रिकॉर्ड कर सकते हैं. तो चलिए डिटेल से जानते हैं.
नहीं पड़ेगी ऐप या फिर सॉफ्टवेयर की जरुरत: आपको यह जानकारी आश्चर्य होगा कि अब आपको अपने iPhone पर कॉल्स रिकॉर्ड करने के लिए किसी भी ऐप या फिर सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी. आप सीधे अपने स्मार्टफोन्स से ही कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे.
iPhone में नहीं मिलती कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा: एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स से अगर तुलना करें तो iPhone में आपको कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं मिलता है. यह फीचर हमेशा से डिमांड में रहता है और कभी न कभी इसकी जरूरत सभी को पड़ती ही है. कॉल रिकॉर्डिंग एक सेफ्टी फीचर की तरह काम करता है.
iOS यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं: सालों से iPhone यूजर्स इस फीचर के बिना ही रहते आये हैं. लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप या फिर सॉफ्टवेयर के कॉल्स रिकॉर्ड कर पाएंगे.
इस डिवाइस का करें इस्तेमाल: अगर आप अपने iPhone पर कॉल्स रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Magmo, Magnetic Call Recorder की जरुरत पड़ेगी. यह डिवाइस दिखने में काफी पतला और स्टाइलिश होता है और आसानी से आपने स्मार्टफोन के पीछे चिपक जाता है. आपके स्मार्टफोन पर इसका कोई गलत प्रभाव भी नहीं पड़ता है.
कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं कॉल्स: Magmo, Magnetic Call Recorder की मदद से आप सिर्फ एक लॉन्ग प्रेस कर किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे. प्रेस करते ही कॉल्स रिकॉर्ड होने लगेंगे.
कितनी है कीमत: अगर आप इस डिवाइस को खरीदने को सोच रहे हैं तो बता दें इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. वैसे तो इस डिवाइस की कीमत 13,990 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद फिलहाल यह डिवाइस 5,900 रूपये में ही मिल रहा है.
कहां सेव होंगे रिकॉर्डिंग्स: अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर ये रिकार्डेड कॉल्स सेव कहां होंगे तो बता दें. सेव्ड रिकॉर्डिंग्स को बाहर निकालने के लिए आपको अपने लैपटॉप में चार्जर की तरह कनेक्ट करने की जरूरत होगी. ऐसा करते ही सभी रिकार्डेड फाइल्स ओपन हो जाएंगे. अब आप सभी रिकार्डेड कॉल्स को सुन भी सकेंगे और उन्हें शेयर भी कर सकेंगे.