24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WATCH: स्वेटर के रोएं निकालने का इन्होंने निकाला देसी जुगाड़, यह छोटी सी चीज हो रही कारगर; देखें VIRAL VIDEO

How to remove lint from woolen clothes - गर्म कपड़ों से रोएं हटाने वाले इस देसी जुगाड़ का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में इसे पुराने स्वेटर को नया बनाने का उपयोगी तरीका बताया गया है.

Desi Jugaad Viral Video : ठंड का मौसम चल रहा है. जाड़े से खुद को बचाने के लिए हम अपने शरीर को गर्म कपड़ों से ढकते हैं. फैशन का ध्यान रखते हुए कोई जैकेट पहनता है, तो कोई स्वेटर पहन कर अपना शरीर गर्म रखता है. कई लोग तो थर्मल इनर वियर भी पहनते हैं. यह सब तो ठीक है, लेकिन गर्म कपड़ों की एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि आमतौर पर इन्हें पहन कर सोने की वजह से इनकी सतह पर रोंएं निकल जाते हैं. ये पहनने में बड़े भद्दे तो लगते ही हैं, इनसे कपड़े भी समय से पहले पुराने लगने लगते हैं. इसे लेकर एक देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है.

स्वेटर से रोंएं निकालने का देसी जुगाड़

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्वेटर में से रोंएं निकालने का देसी जुगाड़ बता रही हैं. सबसे पहले वह बर्तन धोने वाले स्क्रबर से स्वेटर को धीरे-धीरे साफ करती है. यह महिला स्वेटर पर निकल आये रोंएं को साफ करने का तरीका भी बताती हैं कि आप इन्हें कैसे आराम से साफ कर सकते हैं. देसी जुगाड़ के इस वीडियो में महिला समझा रही हैं कि स्वेटर को सबसे पहले आराम से फैला लें. फिर स्क्रबर को हाथ में लेकर स्वेटर के ऊपर हल्के-हल्के चलाएं. धीरे-धीरे यह प्रक्रिया तब तक दोहराते रहें, जब तक स्वेटर से रोंएं पूरी तरह साफ न हो जाएं. यही फॉर्मूला आप अपने जैकेट, शॉल, कार्डिगन सहित दूसरे गर्म कपड़ों के लिए भी अपना सकते हैं.

Also Read: VIRAL: मोबाइल फोन चलाने का समझौता देख लोग बोले- इतनी शर्तें तो म्यूचुअल फंड में भी नहीं

यूजर्स बोले- बेहतरीन है यह देसी जुगाड़

गर्म कपड़ों से रोंएं हटाने वाले इस देसी जुगाड़ का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @goblet_honey नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में इसे पुराने स्वेटर को नया बनाने का उपयोगी तरीका बताया गया है. वहीं इस वीडियो को अभी तक 31 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और इसपर 31 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, बहुत से यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह स्वेटर तो पूरी तरह से नया हो गया. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि देसी जुगाड़ शानदार रहा है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- आंटी ने तो प्यूमा के शेयर गिरा दिये.

Also Read: WATCH: पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइन, Zomato ब्वॉय ने न‍िकाला जुगाड़, घोड़े पर बैठकर की फूड ड‍िलीवरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें