Travel Tips: घूमने के लिए बजट है कम तो इन 5 स्मार्ट टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा मजा खराब
Travel Tips: घूमना हर किसी को पसंद होता है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके के बारे में, जिसे फॉलो कर आप आराम से घूमने जा सकते हैं.
Travel Tips: घूमना हर किसी को पसंद होता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि कम बजट होने का कारण लोग अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके के बारे में, जिसे फॉलो कर आप आराम में घूमने जा सकते हैं.
पहले बना लें प्लानअगर आपके पास घूमने के लिए कम बजट है तो सबसे पहले एक प्लान तैयार करें. इसके लिए आप एक नोट बुक लें और उसपर जाने-आने, रहने, खाने आदि का अपना पूरा खर्च लिख लें. ताकि आपको वहां की खर्चों के बारे में पता लग सकें.
अगर आप कम बजट में यात्रा करते हैं तो आप उस जगह पर जाएं यहां कम भीड़ होती हो. क्योंकि आपको कम दाम में आने-जाने का टिकट, होटल में रहने और खाने आदि मिल जाएगा. ऐसा करने से आप शानदार तरीके से यात्रा को एंज्वॉय भी कर सकेंगे.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमालजब आप लोकेशन पर पहुंच जाएं तो पब्लिश ट्रांसपोर्ट से ही ट्रैवल करें. ताकि आप कम बजट में ही यात्रा कर सकें.
Also Read: सिक्किम घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है? जब भी जाएं तो इन जगहों पर जरूर करें विजिट, जानें कैसे पहुंचे यहां सस्ती जगह पर खाएं खानायात्रा के दौरान महंगे होटल में खाने के बजाय आप सस्ती जगह पर ही खाना खाएं. ताकि आप अपने बजट के हिसाब से यात्रा को एंजॉय कर सकें.
हॉस्टल्स में ठहरेमहंगे होटल में स्टे करने सा अच्छा होगा कि आप सस्ते हॉस्टल में ठहरे. इसकी जानकारी आपको ऑनलाइन वेबसाइट्स पर मिल जाएंगी. अगर आपका दोस्त वहां रहता है, तो आप उसके यहां रुक सकते हैं.
Also Read: Darjeeling Famous Places: जा रहे हैं दार्जिलिंग घूमने तो इन 6 जगहों पर विजिट जरूर करें