16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Union Budget 2021 LIVE Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रही है बजट 2021

How to watch budget 2020 LIVE streaming, Union Budget 2021, vitt mantri nirmala sitharaman Bhashan and Highlights : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में 2021-22 का बजट पेश करेंगी. इस दौरान देश की जनता को सरकार की ओर से बजट में कई अहम ऐलान किए जाने की उम्मीद है. एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का यह नौवां बजट होने वाला है. वहीं इस बार का बजट कई मायनों में खास और ऐतिहासिक होने वाला है. बजट के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब बजट की छपाई नहीं होगी. केंद्र सरकार के बजट से लोगों बड़ी उम्मीदें हैं. कोरोना महामारी से तबाह हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने के लिए वित्त मंत्री अपने पिटारे से क्या निकालती हैं और आम लोगों को क्या लाभ देती हैं, इसका सभी को इंतजार होगा. बजट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें https://www.prabhatkhabar.com/ के साथ...

लाइव अपडेट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट 2021-22 पेश करने से पहले कैबिनेट की बैठक शुरू हुई.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार संसद में बजट पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से पेश करेंगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे.

संसद में बजट पेश होने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने आवास पर पूजा की.

सरकार कर सकती है बड़े बदलाव 

कोरोना काल में पेश हो रहे बजट से देश की जनता को काफी उम्मदें हैं. सरकार आज पेश हो रहे बजट में कई बड़े बदलाव भी कर सरती है. जानकारी के मुताबिक सरकार नई और पुरानी रिजीम दोनों में बड़े बदलाव कर सकती है.

मोदी सरकार का ये 9वां बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में 2021-22 का बजट पेश करेंगी. एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का यह नौवां बजट होने वाला है.

बजट से पहले मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर 

मोदी सरकार के लिए बजट से पहले अच्छी खबर आयी है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि GST का संग्रह जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. मंत्रालय के अनुसार जनवरी 2021 में जीएसटी संग्रह सालभर पहले की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है.

सीतारमण ने 2019 में किया था बड़ा बदलाव

सीतारमण ने 2019 में अपने पहले बजट में चमड़े के पारंपरिक ब्रीफकेस को बदल दिया था और लाल कपड़े में लिपटे ‘कही-खाते' के रूप में बजट दस्तावेजों को पेश किया था. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष का बजट इस तरीके का होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों का कहना है कि यह बजट कोरोना महामारी की वजह से तबाह हुई अर्थव्यवस्था को वापस जोड़ने की शुरुआत होगा.

महामारी से पीड़ित आम आदमी को मिल सकती है राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अपने वादे का ‘अलग हटके' बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी. साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है. यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है. यह बजट ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोरोना संकट से बाहर निकल रहा है.

लोगों को सरकार से करमुक्त बचत की योजना लाने की उम्मीदें

आम बजट से पहले लोगों को सरकार से करमुक्त बचत योजना लाने की उम्मीद है. नौकरीपेशा और आम लेगों के लिए सरकार करमुक्त दीर्घकालीन बचत योजना से एक तरफ बचत को प्रोत्साहन मिलेगा, दूसरा उद्योगों के लिए कोष के स्रोत भी सृजित होंगे.

सरकार के लिए तीन प्राथमिकताएं

अर्थशास्त्री सचिन चतुर्वेदी ने बताया, सरकार के लिए तीन प्राथमिकताएं होनी चाहिए. पहला, एमएसएमई क्षेत्र पर ध्यान देने और उसकी स्थिति तथा सेहत सुधारने के लिए जो भी जरूरी हो, सहायता दी जाए. दूसरा, हमें रोजगार पैदा करने के लिए जरूरत और कौशल विकास में तालमेल बनाना होगा. कोविड-19 संकट के दौरान बड़े स्तर पर पलायन को देखते हुए स्थानीय उद्योगों और जरूरतों के हिसाब से लोगों को हुनरमंद बनाने की जरूरत है. तीसरा, हमें ऐसे चार-पांच उद्योगों को ‘चैंपियन' बनाने की जरूरत है जहां आयात पर निर्भरता ज्यादा है तथा रोजगार सृजन के मौके हैं.

यूनियन बजट के लिए मोबाइल ऐप

वित्त मंत्री सीतारमण ने हलवा समारोह के दिन यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया था. ऐप की मदद से बजट आसानी से देखा और समझा जा सकता है. सांसद व आम लोग बिना किसी परेशानी के डिजिटल तरीके से बजट दस्तावेज पा सकेंगे. इस मोबाइल ऐप में वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट), अनुदान मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि समेत संविधान द्वारा निर्धारित 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज उपलब्ध कराये जायेंगे.

अर्थशास्त्री सचिन चतुर्वेदी की क्या हैं बजट से उम्मीदें

जाने माने अर्थशास्त्री और शोध संस्थान आरआईएस (विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली) के महानिदेशक सचिन चतुर्वेदी ने रविवार को कहा कि सरकार को बजट में रोजगार सृजन पर ध्यान देना होगा. इसके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मझले उद्यमों (एमएसएमई) की सेहत सुधारने के साथ लोगों को स्थानीय उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण देने तथा चार-पांच उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की जरूरत है. आम बजट से पहले उन्होंने यह भी कहा कि नौकरीपेशा और आम लेगों के लिए सरकार करमुक्त दीर्घकालीन बचत योजना लाए। इससे एक तरफ बचत को प्रोत्साहन मिलेगा, दूसरा उद्योगों के लिए कोष के स्रोत भी सृजित होंगे.

कोरोना महामारी के चलते पहली बार होगा डिजिटल बजट

कोरोना महामारी के चलते इस बार हमेशा की तरह बजट दस्तावेजों की छपाई नहीं होगी. इसके बजाय इस बार सांसदों को बजट दस्तावेज डिजिटल स्वरूप में दिये जायेंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी तीसरा बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में 2021-22 का बजट पेश करेंगी. सीमारमण का यह तीसरा बजट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें