15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: आधी अधूरी तैयारियों के साथ विवि कैसे कराएगा मुख्य परीक्षा, BA सेकंड ईयर री-एग्जाम का रिजल्ट पेंडिंग

विश्वविद्यालय ने एनईपी के तहत हुई परीक्षाओं में जो परीक्षा केंद्र बनाए थे. मुख्य परीक्षा में भी वही परीक्षा केंद्र नियत किए गए हैं. हालांकि विवि प्रशासन ने बताया कि पूर्व परीक्षा केंद्रों में से करीब 6 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जिनको यूएफएम के तहत डिबार किया गया है.

आगरा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय 12 जुलाई से मुख्य परीक्षाएं करा रहा है. लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षा की तैयारियां ही पूर्ण नहीं की गई है. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड साइट पर अपलोड नहीं हुए हैं. वहीं सेकंड ईयर का री-एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों का परिणाम भी घोषित नहीं हुआ है. ऐसे में परीक्षार्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे और वहीं दूसरी तरफ बीए, बीएससी और बीकॉम सेकंड ईयर के जो परीक्षार्थी फेल है. उनके लिए एक्स फॉर्म भी नहीं खोले गए हैं. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की 12 जुलाई से होने वाली मुख्य परीक्षा में करीब 160000 के करीब परीक्षार्थी बैठेंगे.

यूएफएम के तहत डिबार किया गया

विश्वविद्यालय ने एनईपी के तहत हुई परीक्षाओं में जो परीक्षा केंद्र बनाए थे, मुख्य परीक्षा में भी वही परीक्षा केंद्र नियत किए गए हैं. हालांकि विवि प्रशासन ने बताया कि पूर्व परीक्षा केंद्रों में से करीब 6 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जिनको यूएफएम के तहत डिबार किया गया है और इस बार उन्हें सेंटर नहीं बनाया गया. इन परीक्षा केंद्रों में विवि प्रशासन को नकल की शिकायतें मिली थी और उसके बाद यूएफएम की बैठक में इनके खिलाफ यह निर्णय लिया गया.

परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ

विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीएससी और बीकॉम द्वितीय वर्ष के री-एग्जाम कराए गए थे. काफी समय तक जब इनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय द्वारा री-एग्जाम के सभी परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की इजाजत दे दी गई. अगर कोई भी परीक्षार्थी फॉर्म भरने के बाद री- एग्जाम में फेल होता है तो वह मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा. हालांकि मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले ही विश्वविद्यालय री-एग्जाम देने वाले बीकॉम और बीएससी के द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों का परिणाम जारी कर दिया है. जो परीक्षार्थी उत्तीर्ण है. वह मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

Also Read: गोरखपुर के शिवालयों में सुबह से लगी रही भक्तों की भीड़, हर हर महादेव की जयकारे से गूंजा नाथ नगरी
सेंटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बीए, बीएससी और बीकॉम फाइनल वर्ष के जो परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं, उनके लिए विश्वविद्यालय जल्द ही एक्स फॉर्म खोल देगा और फॉर्म भरने के बाद परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के साथ अपनी परीक्षा दे सकेंगे. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के चीफ डॉक्टर प्रोफ़ेसर मनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से नकल विहीन परीक्षा कराएगा. किसी भी परीक्षा केंद्र पर अगर नकल पाई जाती है तो सेंटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बीएससी और बीकॉम द्वितीय वर्ष के री एग्जाम में फेल

जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके लिए भी साइट को खुलवाया जा रहा है और 11 तारीख तक सभी प्रक्रिया पूर्ण कर 12 तारीख से परीक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव शर्मा का कहना है कि बीए, बीएससी और बीकॉम द्वितीय वर्ष के री एग्जाम में फेल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय एक्स फॉर्म क्यों नहीं खोल रहा है. परीक्षार्थियों को अगले सत्र के लिए फॉर्म भरना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें