Loading election data...

हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के चालकों ने तोड़ी सिग्नल, दोनों लोको पायलट सस्पेंड

खड़गपुर रेल मंडल के पंसकुरा स्टेशन में हावड़ा अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे की सिग्नल तोड़ दी. सिग्नल तोड़ने के आरोप में चक्रधरपुर के लोको पायलट आर खालको और सहायक लोको पायलट एके दास को तत्काल सस्पेंड कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2023 9:32 AM

Indian Railway News: हावड़ा अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने खड़गपुर रेल मंडल के पंसकुरा स्टेशन में रेलवे की सिग्नल तोड़ दी. सिग्नल तोड़ने के आरोप में चक्रधरपुर के लोको पायलट आर खालको और सहायक लोको पायलट एके दास को तत्काल सस्पेंड कर दिया. यह घटना बीती रात डेढ़ बजे खड़गपुर रेल मंडल के पंसकुरा स्टेशन की है. ट्रेन पंसकुरा स्टेशन में पांच मिनट रुकने वाली थी, लेकिन लोको पायलट ने ट्रेन नहीं रोकी और स्टेशन के लाल सिग्नल को तोड़कर 250 मीटर आगे निकल गई.

घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन को रोक लिया गया और ट्रेन के चालकों को इंजन से उतार दिया गया. इस दौरान ट्रेन पंचकुरा में करीब चार घंटे तक खड़ी रही. सूचना पाकर खड़गपुर के डीआरएम समेत टीम ने ज्वाइंट रिपोर्ट तैयार की और चालकों को सस्पेंड कर दिया. लोको पायलट और सहायक लोको पायलट चक्रधरपुर क्रू लॉबी का है. बता दें कि यह ट्रेन हावड़ा से लगभग एक घंटा देर, यानी करीब 11 बजे खुली थी. हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेलवे काफी एक्टिव है. जरा सी भी गलती पर रेलवे तुरंत एक्शन ले रहा है. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने तीनों कर्मचारियों को आईपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया है. बता दें, धारा 302 यानी गैर इरादतन हत्या और धारा 201 सबूत नष्ट करने की कोशिश है. गिरफ्तारी तीनों आरोपियों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महतो, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार हैं. बता दें, बीते महीने  ओडिशा के बाहानगा में देर शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी.

Also Read: Indian Railways: बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में भारतीय रेलवे ने सात कर्मचारियों को किया निलंबित

Next Article

Exit mobile version