15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : हावड़ा व सियालदह राजधानी सुबह की जगह देर रात आने की उम्मीद, परेशान रहे यात्री

विलंब से चल रही ट्रेनों के कारण ट्रेनों के निर्धारित स्टेशनों से खुलने के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है. नई दिल्ली से 23 जनवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12382 पूर्वा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है.

धनबाद : ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हावड़ा, सियालदह के साथ ही भुवनेश्वर राजधानी घंटों देर से चल रही है. स्थिति यह रही कि मंगलवार की सुबह आने वाले राजधानी एक्सप्रेस के देर रात में आने की संभावना थी. लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रेन के देर से चलने के कारण हो रही परेशानी बता रहे थे.

वहीं 22308 बिकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6.13 घंटे विलंब से आयी. ट्रेन को सोमवार की रात 12.10 बजे आना था लेकिन ट्रेन मंगलवार की सुबह 06.23 बजे पहुंची.

13010 दून एक्सप्रेस करीब छह घंटे लेट रही. ट्रेन को सोमवार की रात 01.03 बजे आना था लेकिन ट्रेन मंगलवार की सुबह 07.06 बजे आयी.

12178 चम्बल एक्सप्रेस करीब 10 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. सोमवार की रात 02.25 बजे आने वाली ट्रेन मंगलवार की दोपहर करीब 12.10 बजे पहुंची.

12312 नेताजी एक्सप्रेस 7.20 घंटे विलंब से आयी. सोमवार की रात 3.17 बजे आने वाली ट्रेन मंगलवार की सुबह 10.40 बजे पहुंची.

12322 मुबई-हावड़ा मेल करीब पांच घंटे विलंब से आयी है. मंगलवार की सुबह छह बजे आने वाली ट्रेन करीब 11 बजे पहुंची.

12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 18.30 घंटे विलंब से चल रही है. मंगलवार की ट्रेन को सुबह 6.18 बजे आना था लेकिन ट्रेन रात एक बजे आने की उम्मीद है.

12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस करीब 18 घंटे विलंब से चल रही है. मंगलवार की सुबह 6.33 बजे आने वाली ट्रेन मंगलवार की रात एक बजे आने की उम्मीद है.

12358 दूर्गियाना एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. मंगलवार की सुबह 7.15 बजे आने वाली ट्रेन 10.19 बजे आयी.

12260 सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से पहुंची. मंगलवार की सुबह 9.12 बजे आने वाली ट्रेन रात 9.40 बजे ट्रेन आयी.

12988 सियालदह एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से आयी है. ट्रेन को सुबह 10.45 बजे आना था, लेकिन ट्रेन रात 8.43 बजे पहुंची.

12382 पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंची है. दोपहर 12 बजे आने वाली ट्रेन दोपहर 3.30 बजे पहुंची.

ट्रेनों के खुलने का समय बदला

विलंब से चल रही ट्रेनों के कारण ट्रेनों के निर्धारित स्टेशनों से खुलने के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है. नई दिल्ली से 23 जनवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12382 पूर्वा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन शाम 5.40 की जगह रात 9.30 बजे नई दिल्ली से रवाना हुई. 22824 नई दिल्ली-भूवनेश्वर एक्सप्रेस शाम पांच बजे की जगह रात 12.50 बजे रवाना हुई. ट्रेन संख्या 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 24 को 10.35 घंटे विलंब से खुलेगी.

Also Read: धनबाद : एक लाख 51 हजार दीयों से जगमग हुआ राजेंद्र सरोवर, खूब हुई आतिशबाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें