28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : सिडनी हार्बर की तरह रिझायेगा हावड़ा ब्रिज, एडवांस टेक्नाॅलोजी की झलक दिखेगी ब्रिज पर

पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज को विशेष लाइटों से सजाने की व्यवस्था लगभग तीन साल पहले शुरू की गई थी. इस बार हावड़ा ब्रिज पर विशेष प्रकार की 'स्क्रीन' लगाकर लाइट एंड साउंड प्रदर्शनी की व्यवस्था करने की पहल की गई है.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज को विशेष लाइटों से सजाने की व्यवस्था लगभग तीन साल पहले शुरू की गई थी. इस बार हावड़ा ब्रिज पर विशेष प्रकार की ‘स्क्रीन’ लगाकर लाइट एंड साउंड प्रदर्शनी की व्यवस्था करने की पहल की गई है. हावड़ा ब्रिज का रखरखाव करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपी) प्राधिकरण ने परियोजना को लागू करने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है. परियोजना की प्रस्तावित लागत 35 करोड़ रुपये है. हावड़ा ब्रिज पर मौजूदा लाइटिंग व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर ब्रिज पर जिस प्रकार की लंबी दूरी तक प्रकाश की किरणें पहुंचाने की व्यवस्था है, हावड़ा ब्रिज पर भी ऐसा ही करने की योजना है.

अलग-अलग रंगों की एलईडी लाइट से सजेगा हावड़ा ब्रिज

हावड़ा ब्रिज को लाइटिंग से सजाने की परियोजना पर पोर्ट अथॉरिटी ने धनराशि खर्च किया है.हावड़ा ब्रिज शाम को अलग-अलग रंगों की एलईडी लाइट्स से लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन जाता है. स्वतंत्रता दिवस, सहित विभिन्न त्योहारों के अवसर पर रोशनी किरणें को और आकर्षक किया जाता है. पोर्ट ब्रिज आथॉरिटी की नई परियोजना कोलकाता और देश की संस्कृति को उजागर करेगी .एसएमपी के चेयरमैन विनीत कुमार ने कहा कि इसी वजह से संस्कृति मंत्रालय को विशेष अनुदान के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

Also Read: कोलकाता के कारोबारी अमित गिरफ्तार, जनहित याचिका को नुकसान पहुंचाने के लिए 2 अफसरों के साथ मिल रची साजिश
हावड़ा ब्रिज पर लगेगा स्क्रीन जिस पर दिखेंगी रंग बिरंगी तस्वीरें

गंगा में नाव से या किनारे से हावड़ा ब्रिज के एक हिस्से तक फैले नेट की तरह स्क्रीन पर दर्शक चित्र देख सकते हैं. साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए है आवाज सुनने की विशेष व्यवस्था होगी. हावड़ा ब्रिज के पास स्थित मिलेनियम पार्क से हावड़ा ब्रिज की रोशनी से व्यवस्थित संगीत सुनने की व्यवस्था की गई है. मिलेनियम पार्क के इसी हिस्से से जनवरी 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा ब्रिज पर लाइटिंग का उद्घाटन किया था.

अरमेनियम घाट के लिए खास योजना

केवल हावड़ा ब्रिज ही नहीं अरमेनियम घाट के लिए भी पोर्ट की खास योजना है. चूंकि यह एक ऐतिहासिक स्थान है, इसलिए कोलकाता पोर्ट अथॉरिटी इस घाट का जीर्णोद्धार करेगी. आठ एकड़ की साइट पर रिवर साइड का पूरा नजारा लोग देख पाएं इसके लिए कई तरीके अपनाये जायेंगे. यहां रेस्टोरेंट से लेकर मॉल तक तैयार करने की योजना है. मंत्रालय को प्रस्ताव दिया गया है जैसी ही अनुमति मिलेगी वैसे ही कार्य शुरु कर दिया जाएगा.

Also Read: West Bengal: कार्निवल के लिए एसएससी अभ्यर्थियों को धरने से हटने का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें