24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : कल हावड़ा मंडल में रहेगा मेगा ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

सियालदह डिवीजन के बालीगंज-नामखाना सेक्शन में जयनगर माजिलपुर स्टेशन पर मौजूदा फुटओवर ब्रिज (एफओबी) को तोड़ने के लिए शनिवार देर रात से रविवार तक उक्त मार्ग में ट्रेनों का परिचालन बांधित रहेगा.

पश्चिम बंगाल में सुरक्षित और तेज गति से ट्रेनों के परिचालन के लिए समय-समय पर रेल पटरियों और ओवरहेड तारों का रखरखाव किया जाता है. तदनुसार, पांच नवंबर को हावड़ा मंडल के हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड, हावड़ा-बंडेल-नैहाटी, बर्दमान-हावड़ा और खाना-गुमानी खंड में मेगा ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस दौरान तीनों सेक्शनों में पटरियों, सिग्नलों और ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचइ) का रखरखाव और मरम्मत कार्य होगा. रविवार को मेगा ब्लॉक के कारण हावड़ा मंडल की 16 इएमयू ट्रेनों को रद्द और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.


कल ये ट्रेन रहेगी रद्द

कल रद्द रहने वाली ट्रेनों में हावड़ा स्टेशन से 36825, 36827, 37315, 37363 बर्दवान स्टेशन से 36842 और 36844, बारुईपाड़ा स्टेशन से 32412, सियालदह स्टेशन से 32411, 32233, बंडेल स्टेशन से 37749, कटवा स्टेशन से 37748, 03095, अजीमगंज से 03096, तारकेश्वर स्टेशन से 37326, आरामबाग स्टेशन से 37364, डानकुनी स्टेशन से 32234 नंबर ट्रेनें रद्र रहेंगी.

Also Read: West Bengal : ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मैं निर्दोष हूं, ममता दीदी व अभिषेक बनर्जी सब जानते हैं
पूर्व रेलवे : शनि व रविवार को सियालदह मंडल में 14 ट्रेनें रद्द

सियालदह डिवीजन के बालीगंज-नामखाना सेक्शन में जयनगर माजिलपुर स्टेशन पर मौजूदा फुटओवर ब्रिज (एफओबी) को तोड़ने के लिए शनिवार देर रात से रविवार तक उक्त मार्ग में ट्रेनों का परिचालन बांधित रहेगा. उक्त कार्य शनिवार को रात 11.10 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे तक जारी रहेगा. बालीगंज-नामखाना सेक्शन के अप और डाउन लाइन पर 11 घंटे के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इस दौरान मंडल की 14 ट्रेनों का रद्द किया गया है. वहीं कुछ के मार्ग व ठहराव में भी परिवर्तन किया गया है. शनिवार को रद्द इएमयू ट्रेनों में सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर डाउन 34752, जबकि रविवार को रद्द की गयी ट्रेनों में सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर डाउन 34716, 34720, लक्ष्मीकांतपुर-सियालदह अप 34713, 34715, 34717, 34721, 34725, सोनारपुर-डायमंड हार्बर डाउन 34882, डायमंड हार्बर-सोनारपुर-34881, डायमंड हार्बर-बरुईपुर अप 34891, बरुईपुर-लक्ष्मीकांतपुर डाउन 34332, लक्ष्मीकांतपुर-बारुईपुर अप 34331, बरुईपुर-डायमंड हार्बर डाउन 34892 हैं.

Also Read: ममता बनर्जी का केन्द्र पर हमला कहा, भाजपा की योजना 2024 के चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजना
बगडीही स्टेशन पर हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस-हावड़ा का नया स्टॉपेज

 यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 18005/ 18006 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस-हावड़ा का ठहराव चक्रधरपुर मंडल के बागडीही स्टेशन पर करने का फैसला लिया है. 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस सात नवंबर से जबकि 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस आठ नवंबर से बागडीही स्टेशन पर रुकेगी.

Also Read: लोकल ट्रेन में इस लड़की ने किया गजब का बेली डांस, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी किलर मूव्स से कर चुकी हैं सबको घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें