बंगाल : हावड़ा के मंगलाहाट में भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची,1000 से अधिक दुकानें जलकर हुई खाक
स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि साजिश के तहत आग लगाई गई है. आग लगने के चलते कई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मंगलाहाट स्थित कपड़े के बाजार में गुरुवार की देर रात को भयावह आग लग गई. बाजार में कपड़े की कई दुकानें जलकर राख हो गईं. आग इतनी विकारल रूप में फैल चुकी है कि अभी तक उस पर काबू नहीं पाया गया है. दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. मंगलाहाट पूर्वी भारत का सबसे बड़ा गार्मेंट मार्केट हैं. यहां झारखंड, बिहार से लेकर पूर्वी भारत के कपड़ा व्यापारी गार्मेंट्स खरीदने आते हैं.
देर रात लगी भयावह आगरंजन कुमार घोष डिविजनल फायर ऑफिसर का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही हावड़ा हेड क्वार्टर से दमकल की गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. मैं खुद भी पहुंचा हूं. इसके साथ ही हावड़ा के लिलुआ, बाली ,सेंट्रल आदि जगहों से दमकल की गाड़ियों को मंगाया गया है. आग बुझाने का काम किया जा रहा है. अभी पानी की कुछ समस्या हो रही है.
#WATCH | "Currently 18 fire tenders are at the spot. There are no casualties so far. Operation is underway, fire will be extinguished soon": Ranjan Kumar Ghosh, Divisional Fire Officer, Howrah https://t.co/gw7znCemNJ pic.twitter.com/uFjIzllM7l
— ANI (@ANI) July 21, 2023
स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि साजिश के तहत आग लगाई गई है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग लगने के चलते दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. तकरीबन अभी तक 800 से 1000 दुकानें जलने की जानकारी मिल रही है. कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि कोरोना ने पहले ही उन लोगों की स्थिति काफी जर्जर कर दी थी. अब बाजार कुछ सुधर रहा था, लेकिन इस आग ने उन लोगों के जीवन की सारी पूंजी लूट गई.
Also Read: मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक,भाजपा पर निशाना साधते हुए बोलीं CM ममता बनर्जी 5000 से अधिक दुकानें मौजूदव्यवसाय समिति के अधिकारी का कहना है कि 5000 से अधिक दुकानें यहां मौजूद हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग करीब 5,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैल गई. आसपास मंगलाहाट की कई इमारतें और दुकानें हैं और पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. दमकलकर्मियों ने चारों तरफ से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. गौरतलब है कि इसके पहले भी मंगलाहाट में कई बार आग लग चुकी है.
Also Read: shahid diwas 21 July: ममता बोलीं- पेगासस से लोगों को परेशान किया गया, हमने गंगा में तैरती लाशें देखीं