हावड़ा (कुंदन झा): एक बार फिर से रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेल मंत्रालय ने हावड़ा स्टेशन से तीन रूटों के लिए हाइ स्पीड ट्रेन और हावड़ा-रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाकर यात्रियों को राहत दी है. इतना ही नहीं, हावड़ा स्टेशन ने एक ऐसी पहल की है, जो उसे देश के सभी स्टेशनों से अलग करता है.
हावड़ा स्टेशन देश का पहला स्टेशन बन जायेगा, जो यात्रियों को ब्लड टेस्टिंग की सुविधा देगा. पू्र्व रेलवे ने स्टेशन कॉम्प्लेक्स में पैथोलॉजी सेंटर खोलने का फैसला किया है. इसके बाद पूरे भारत में हावड़ा पहला स्टेशन होगा, जहां पैथोलॉजी सेंटर होगा.
Also Read: Indian Railways: अब जनरल डिब्बे भी होंगे वातानुकूलित, रेल मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला
इस सेंटर में सभी तरह के ब्लड की जांच होगी. इसके अलावा कोविड जांच (आरटीपीसीआर) और अन्य मेडिकल टेस्ट (मल, कफ व मूत्र टेस्ट) कराने की भी सुविधा होगी. बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक सेंटर का उद्घाटन हो जायेगा. स्टेशन के अंदर पैथोलॉजी सेंटर खुलने से सिर्फ दैनिक यात्री ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से आने वाले यात्री भी लाभान्वित होंगे.
बताया जा रहा है कि देश की बड़ी पैथोलॉजी संस्था के साथ रेलवे ने समझौता किया है. सेंटर में सभी तरह के ब्लड व अन्य जांच होंगे. मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए सेंटर आने की जरूरत नहीं होगी. रिपोर्ट मोबाइल पर भेज दी जायेगी. टेस्टिंग की रेट भी कम होगी. पैथोलॉजी सेंटर खोलने का मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है.
अक्सर देखा जाता है कि ब्लड टेस्ट कराने के लिए लोगों को छुट्टी लेनी पड़ती है या वे कार्यालय देर से पहुंचते हैं. अब जबकि हावड़ा स्टेशन पर पैथोलॉजी सेंटर खुल जायेगा, तो रेल से यात्रा करने वालों को छुट्टी लेने या देर से कार्यालय पहुंचने की नौबत नहीं आयेगी. यह सेंटर हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स में खुलेगा.
हावड़ा के डीआरएम मनीष जैन ने बताया कि किफायती दरों पर लोगों की जांच भी हो जायेगी और रेलवे की कमाई भी होगी. श्री जैन ने बताया कि रेलवे को हर साल इस पैथोलॉजी सेंटर से 3.50 लाख रुपये की आय होगी.
Posted By: Mithilesh Jha