साहिबगंज : सात से हावड़ा गया एक्सप्रेस का मिर्जाचौकी में होगा ठहराव

साहिबगंज से होकर अगरतला आनंद विहार राजधानी तेजस एक्सप्रेस गुजरेगी, लेकिन इसका ठहराव नहीं दिया गया है. इसका ठहराव व्यापारियों व नागरिकों के लिए बहुत जरूरी है. यह जानकारी ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज साहिबगंज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 5:43 AM
an image

साहिबगंज : मिर्जाचौकी व आसपास के लोगों की मांग आज पूरी हुई. यहां के लोगों के अथक प्रयास से हावड़ा गया एक्सप्रेस व साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर हो गयी है. आगामी सात जनवरी से मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर समयानुसार ट्रेन का ठहराव अप से हावड़ा गया एक्सप्रेस 2:54/2:56, और डाउन से गया हावड़ा 19:31/19:33 और आठ जनवरी से दानापुर साहिबगंज इंटर सिटी एक्सप्रेस डाउन से 12:30/12:32 व अप से साहिबगंज दानापुर 14:59/15:01 का हो चुका है. इसको लेकर मिर्जाचौकी क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच खुशी का माहौल है. पर इस बात को पुन: ध्यान आकर्षित करते हुए बतादें कि दोनों ट्रेन के ठहराव का राजस्व की प्राप्ति शत-प्रतिशत हो और मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर हावड़ा गया. एक्सप्रेस एवं साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव का आदेश आठ जनवरी से ही जारी हो गया है. पर इसमें शर्त भी लागू किया गया है. जिसमें 3 माह तक रेलवे को इस ट्रेन के ठहराव का राजस्व प्राप्ति पूर्ण रूप से हो सके, तभी इस ट्रेन का ठहराव आगे भी जारी रहेगा. इसमें यहां के यात्रियों को मिल जुलकर रेलवे विभाग को राजस्व की क्षति ना हो इस पर पूर्ण रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही टिकट लेकर ट्रेन में सफर करना है, ताकि आगे भी इन दोनों ट्रेन का ठहराव यहां पर जारी रह सके.

साहिबगंज में तेजस राजधानी के ठहराव को लेकर लिखा पत्र

इस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज साहिबगंज की ओर से फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (रांची) को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि व्यापारियों एवं नागरिकों के लिए साहिबगंज से दिल्ली, हावड़ा एवं रांची के लिए ट्रेन अति आवश्यक है. वहीं साहिबगंज से होकर अगरतला आनंद विहार राजधानी तेजस एक्सप्रेस गुजरेगी, लेकिन इसका ठहराव नहीं दिया गया है. इसका ठहराव व्यापारियों व नागरिकों के लिए बहुत जरूरी है. यह जानकारी ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज साहिबगंज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने दी है. उन्होंने कहा कि इन जगहों से ट्रेनों की मांग लंबे समय से चली आ रही है. इसके ठहराव को लेकर साहिबगंज में करने के लिए रेलवे बोर्ड (दिल्ली), महाप्रबंधक पूर्व रेलवे (कोलकाता), मंडल रेल प्रबंधक (मालदा) एवं क्षेत्र के सांसद को हमलोगों की ओर से आपके द्वारा अनुरोध पत्र दिया जाये, जिससे यहां की जनता व व्यापारियों को लाभ होगा. इससे रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति होगी.

Also Read: सीएम के प्रेस सलाहकार समेत अन्य के ठिकानों पर छापे, साहिबगंज डीसी व विनोद सिंह के घर मिले लाखों रुपए

Exit mobile version