14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा नगर निगम ने पेश किया 334 करोड़ का बजट, नहीं बढ़ेगा टैक्स, सड़क-पेयजल पर फोकस

निगम के चेयरमैन डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले बजट में विकास कार्यों के लिए 139 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे, जिसे इस बार बढ़ाकर 168 करोड़ रुपये किया गया है.

Howrah Municipal Corporation: हावड़ा नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 334 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में निगम ने शहरवासियों को राहत देते हुए टैक्स नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. यह जानकारी निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. बजट में सड़क, पेयजल सहित विभिन्न सेवाओं के लिए राशि बढ़ायी गयी है. साथ ही प्रत्येक बोरो को पिछली बार की तुलना में अधिक फंड देने का भी निर्णय लिया गया है. बजट में एडेड वार्डों (45-50) पर विशेष जोर दिया गया है.

एडेड वार्डों में नालों की सफाई और निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पांच करोड़ और सड़कों के लिए आठ करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. हालांकि निगम के इस बजट को भाजपा ने दिशाहीन बताया है. प्रदेश भाजपा सचिव उमेश राय ने बताया कि पांच साल से चुनाव नहीं हुआ है. लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. ऐसे में यह बजट महज एक दिखावा है.

डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले बजट में विकास कार्यों के लिए 139 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे, जिसे इस बार बढ़ाकर 168 करोड़ रुपये किया गया है. सड़क निर्माण के लिए राशि 17 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपये की गयी है. निकासी और सफाई व्यवस्था के लिए 12 करोड़ से 15 करोड़ रुपये, जलापूर्ति के लिए आठ करोड़ से 11 करोड़ रुपये और बिजली सेवा के लिए पांच करोड़ से सात करोड़ आवंटित हुए हैं.

इसके अलावा निगम के अंतर्गत आने वाले सात बोरो को कुल 13 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. पिछले बजट की तुलना में इस बजट में प्रत्येक बोरो को औसतन साढ़े सात लाख रुपये अधिक मिलेंगे. इस राशि से प्रत्येक बोरो अपने इलाके में हरियाली बरकरार रखने के लिए एक-एक पार्क बनायेंगे.

Also Read: कोलकाता में खुलेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शाखा कार्यालय, आज राज्य सचिवालय में होगा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर

डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि वित्तीय वर्ष में निगम के खाते में 27 करोड़ रुपये की आय प्रॉपर्टी टैक्स से हुई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में पांच करोड़ रुपये अधिक है. उन्होंने कहा कि निगम आय बढ़ाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है. सिर्फ पार्किंग से निगम की 10 गुणा आय बढ़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार से फंड नहीं मिलने पर परेशानी हो रही है. बावजूद इसके निगम ने कर नहीं बढ़ाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें