पश्चिम बंगाल में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता को देखते हुए पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन को बुधवार को भी चलाने का फैसला किया है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि 02301/02302 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार को बंद रहता है. हालांकि दिवाली और छठपूजा के अवसर पर यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए इस ट्रेन को अगले तीन बुधवार 15,22 और 29 नवंबर को रवाना किया जायेगा. श्री मित्रा ने बताया कि रेलवे के इस फैसले से उन लोगों को फायदा होगा, जिन्हें आरक्षण नहीं मिल पाया था.
15 से 29 नवंबर के मध्य पड़ने वाले तीन बुधवार को 02301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत स्पेशल हावड़ा स्टेशन से अपने तय समय सुबह 5.55 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव बोलपुर, मालदा टाउन और बारसोई स्टेशनों पर होगा.15 से 29 नवंबर के मध्य पड़ने वाले तीन बुधवार को 02302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से अपराह्न 3 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 10.35 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी.रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव बारसोई, मालदा टाउन और बोलपुर स्टेशनों पर होगा.
Also Read: मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा : महुआ मोइत्रा को बदनाम करने के लिए लगाये गये हैं आरोप
उक्त वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग 12 नवंबर से सभी पीआरएस और इंटरनेट के पर उपलब्ध होगा. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के मौजूदा किराए के अलावा विशेष शुल्क वसूला जाएगा. रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं होगी. तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होगा. गौरतलब है कि यात्रियों की सहूलियत के लिये यह कदम उठाया जा रहा है. रेलवे की अनूठी पहल की सभी प्रशंसा कर रहे है.