पश्चिम बंगाल में यात्रियों की मांग और सर्दियों की छुट्टी को देखते हुए पूर्व रेलवे ने अपनी तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में 02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल, 03230/03229 पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल और 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी साप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन आगे भी जारी रखने का फैसला किया है. उक्त ट्रेन अपने मौजूदा शेड्यूल और मार्ग पर जारी रहेंगी.
02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल 17 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा और पटना से रवाना होगी. 03230 पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल 14 दिसंबर से 25 जनवरी के मध्य प्रत्येक गुरुवार को पटना स्टेशन से जबकि 03229 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से 26 जनवरी के मध्य प्रत्येक शुक्रवार को पुरी स्टेशन से रवाना होगी. इसी तरह से से 08439 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल 6 जनवरी 27 अप्रैल के मध्य प्रत्येक शनिवार को पुरी स्टेशन से और 08440 पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल 7 जनवरी से 28 अप्रैल के मध्य प्रत्येक रविवार को पटना स्टेशन से रवाना होगी. 02023 हावड़ा-पटना साप्ताहिक स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में चल रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. आठ दिसंबर से शुरू एनआइ कार्य 15 दिसंबर तक चलेगा. मिली जानकारी के अनुसार 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस, 12 से 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल रवाना होगी. इसी तरह से 12 दिसंबर को रक्सौल स्टेशन से रवाना होने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस, रक्सौल-सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल का परिचालन आगे भी जारी रखने का निर्णय दक्षिण पूर्व रेलवे ने लिया है. मिली जानकारी के अनुसार 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल अगले वर्ष 29 अप्रैल तक और 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 30 अप्रैल तक जारी रहेगी.