Loading election data...

Dhanbad News: गोमो जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस से कटकर 3 लोगों की मौत, 300 मीटर तक बिखरे मांस के लोथड़े

पार हो रहे लोग राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार को समझ नहीं सके और उसकी चपेट में आ गये. उससे तीनों की कट कर मौत हो गयी. घटनास्थल गोमो स्टेशन की पूर्वी छोर पर है. तीनों लोगों का शव क्षत-विक्षत हो गया. मांस के लोथड़े अप मेन लाइन पर करीब 300 मीटर की दूरी तक बिखर गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 6:55 AM
an image

धनबाद जिले के गोमो स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन पर शुक्रवार की रात 12801 अप हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. उससे स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मियों, आरपीएफ तथा जीआरपी के अधिकारियों तथा जवानों के बीच खलबली मच गयी.

  • गया-आसनसोल इएमयू से रात 8:23 बजे पार कर रहे थे रेललाइन

  • क्षत-विक्षत होने के कारण शवों की नहीं हो पायी है पहचान

मेन लाइन पर रात 8:25 बजे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार डाउन आसनसोल-गोमो इएमयू ट्रेन 8:23 बजे गोमो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची. कुछ यात्री चलती ट्रेन में प्लेटफार्म संख्या चार की पूर्वी छोर पर उतर गये. वे लोग अप मेन लाइन पार करते हुए जा रहे थे. इस दौरान 12301अप हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अप मेन लाइन पर तेज रफ्तार से 8:25 बजे गुजर गयी.

मांस के लोथड़े 300 मीटर दूर तक बिखर गये

पार हो रहे लोग राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार को समझ नहीं सके और उसकी चपेट में आ गये. उससे तीनों की कट कर मौत हो गयी. घटनास्थल गोमो स्टेशन की पूर्वी छोर पर है. तीनों लोगों का शव क्षत-विक्षत हो गया. मांस के लोथड़े अप मेन लाइन पर करीब 300 मीटर की दूरी तक बिखर गया है.

जहां-तहां पड़े थे तीनों शव

एक व्यक्ति का शव अप मेन लाइन के बीचो बीच, दूसरे का डाउन तथा अप मेन लाइन के बीच नाली में तथा तीसरे का शव अप मेन लाइन के बगल में पड़ा था. आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर, जीआरपी के एएसआइ अजय कुमार, चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल, इसीआरकेयू के गोमो शाखा सचिव बीके झा तुरंत स्टेशन पहुंचे.

मृतकों की नहीं हो पायी पहचान

पुलिस पदाधिकारियों ने तुरंत सफाई कर्मियों को बुलाकर अप लाइन पर बिखरे क्षत-विक्षत शव तथा मांस के लोथड़े को हटवाया. दो लोगों का चेहरा पूरी तरह से विकृत हो चुका था. इस कारण पहचान नहीं हो पायी थी.

Exit mobile version