West Bengal : हावड़ा के सांकराइल में तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां
दमकल की 13 गाड़ियों मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है. मामले की जांच जारी है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार सुबह एक गोदाम में भीषण आग (Fire) लग गई. अधिकारियों ने बताया कि सांकराइल थानाक्षेत्र के भगवतीपुर इलाके में एफएमसीजी निर्माता कंपनी इमामी के गोदाम में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई. अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
गोदाम में बड़ी मात्रा में खाद्य तेल होने के कारण आग तेजी से फैल गई
सबसे पहले गोदाम के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. बाद में आग बाहर तक फैल गई. गोदाम में बड़ी मात्रा में खाद्य तेल होने के कारण आग तेजी से फैल गई. सबसे पहले औद्योगिक पार्क के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गये. बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. पिछले जुलाई में हावड़ा के मंगलाहाट में आग लग गयी थी. आग करीब पांच हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैल गई. फायर ब्रिगेड ने करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलाहाट में किसी भी दिन कुछ बड़ा हो सकता है. हम 2004 से शिकायत कर रहे हैं. लेकिन यह काम नहीं किया. इस मार्केट में 1987 में आग लग गई थी. ऐसा फिर हुआ. करीब ढाई हजार दुकानें जला दी गईं.
Also Read: WB News : सीएम आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज,जिलों के पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी ममता बनर्जी
दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1 जुलाई को मंगलाहाट का दौरा किया था. मुख्यमंत्री ने अग्निकांड की सीआईडी जांच के आदेश दिये. उस घटना के चार महीने के भीतर हावड़ा में एक और आग लग गई. दमकल की 13 गाड़ियों मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है. मामले की जांच जारी है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.