11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express : वंदे भारत ट्रेनों के स्वागत के लिए सज रहा हावड़ा स्टेशन, अधिकारियों ने लिया जायजा

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर को रवाना किया जायेगा. इस दौरान ट्रेन 18 स्टेशनों पर रुकेगी.उन स्टेशनों पर स्थानीय सांसद व विधायक उपस्थित रहेंगे. एजीएम ने स्टेशन पर बननेवाले मंच और सुरक्षा की जानकारी लेने के साथ ही अतिथियों की सूची भी देखी.

कोलकाता, श्रीकांत शर्मा : पटना और रांची स्टेशनों से  24 सितंबर को दो वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Train) रवाना होकर हावड़ा स्टेशन पहुंचेंगी. इनके स्वागत के लिए हावड़ा स्टेशन को सजाया जा रहा है. हावड़ा स्टेशन के न्यू-कांप्लेक्स में होनेवाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्व रेलवे के एजीएम सुमित सरकार हावड़ा स्टेशन पहुंचे. उनके साथ पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक सौमित्र मजूमदार, हावड़ा मंडल के डीआरएम संजीव कुमार, सीपीआरओ कौशिक मित्रा और वरिष्ठ डीसीएम सुजीत सिन्हा मौजूद रहे. श्री सरकार ने हावड़ा स्टेशन के न्यू कांप्लेक्स के 22-23 नंबर प्लेटफॉर्म और कोंकण एरिया का निरीक्षण किया.

हावड़ा स्टेशन के साथ हावड़ा व खड़गपुर मंडल में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करने से पहले हावड़ा मंडल के कांफ्रेंस हाल में डीआरएम संजीव कुमार के साथ बैठक की. बैठक में पूर्व रेलवे और हावड़ा मंडल के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. एजीएम ने स्टेशन पर बननेवाले मंच और सुरक्षा की जानकारी लेने के साथ ही अतिथियों की सूची भी देखी. आरपीएफ अधिकारियों ने उद्घाटन कार्यक्रम के दिन सुरक्षा बनाये रखने पर जोर दिया. अधिकारियों ने बताया कि 24 सितंबर को उद्घाटन के दिन हावड़ा और खड़गपुर मंडल में वंदे भारत के मार्ग में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जायेंगे.

Also Read: Vande Bharat Express:उद्घाटन यात्रा में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 18 स्टेशनों पर रुकेगी होगा भव्य स्वागत
26 से सप्ताह में छह दिन चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत

लंबे इंतजार के बाद आखिर वह दिन आ गया, जब बिहार व बंगाल के बीच सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा. 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना स्टेशन से वर्चुअली 223481/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उद्घाटन यात्रा में पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत का 18 स्टेशनों पर स्वागत होगा. तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. उधर, शुक्रवार को रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन की समय सारिणी और ठहराव की सूची जारी की गयी. 26 सितंबर से ट्रेन आम लोगों को लिए उपलब्ध होगी. यह ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच का सफर 6: 35 घंटे में पूरा करेगी. ट्रेन सप्ताह में छह दिन पटना और हावड़ा के बीच चलेगी. बुधवार को इस ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा.

Also Read: मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता
6 घंटा 35 मिनट का सफर तय करते हुए पहुंचेगी हावड़ा

उक्त ट्रेन पटना से सुबह आठ बजे रवाना होगी और 6 घंटा 35 मिनट का सफर तय करते हुए उसी दिन दोपहर 2:35 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान 223481 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पटना साहिब स्टेशन (सुबह 8:12 बजे), मोकामा (सुबह 8:58 बजे), लखीसराय (सुबह 9:20 बजे), झाझा (सुबह 10:25 बजे), जसीडीह ( सुबह 10:53 बजे), जामताड़ा (सुबह 11:44 बजे), आसनसोल ( दोपहर 12:15 बजे) और दुर्गापुर स्टेशन (दोपहर 12:30 बजे) पहुंचेगी. वापसी में 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से अपराह्न 3:50 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 10: 40 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दुर्गापुर स्टेशन पर शाम 5: 28 बजे, आसनसोल पर शाम 5: 53 बजे, जामताड़ा पर शाम 6: 27 बजे, जसीडीह पर रात 7:11 बजे, झाझा पर रात आठ बजे, लखीसराय पर रात 8: 40 बजे, मोकामा पर रात 9: 05 बजे और पटना साहिब स्टेशन पर रात 9 :55 बजे पहुंचेगी.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
ट्रेन 18 स्टेशनों पर रुकेगी

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर को रवाना किया जायेगा. इस दौरान ट्रेन 18 स्टेशनों पर रुकेगी.उन स्टेशनों पर स्थानीय सांसद व विधायक उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन यात्रा में ट्रेन पटना से रवाना होकर पटना साहिब, बाढ़, मोकामा, लखीसराय जंक्शन, जमुई, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, सीतारामपुर, आसनसोल, रानीगंज, अंडाल, दुर्गापुर, पानागढ़, बर्दवान, कमारकुंडू और हावड़ा स्टेशन पर रुकेगी.

Also Read: ममता बनर्जी ने इंद्रनील को लौटाया बाबुल का पर्यटन, मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिप्रिय व प्रदीप का कद बढ़ा
छह स्टेशनों पर होगा रांची-हावड़ा वंदे भारत का ठहराव

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव छह स्टेशनों पर होगा. शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी गयी. 20898-20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रांची स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इस दौरान रांची स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 27 सितंबर से लोग इससे यात्रा कर पायेंगे. 20898-20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5.15 बजे रांची स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 12: 20 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. उसी दिन ट्रेन वापसी भी करेगी. अपराह्न 3: 45 बजे ट्रेन हावड़ा स्टेशन से रवाना होकर रात 10: 50 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में उक्त ट्रेन रांची और हावड़ा के बीच मुरी स्टेशन, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशन पर रुकेगी.

Also Read: अवैध खनन मामले में बच्चू यादव के भांजों को इडी का समन, 27 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें