13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : डॉक्टर का अपहरण कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो गिरफ्तार

West Bengal Crime News: पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उनका एक साथी भागने में सफल रहा.

हावड़ा: अपने चेंबर से घर जा रहे एक डॉक्टर का तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया. बाद में फिरौती के रूप में डॉक्टर के बेटे से 30 लाख रुपये मांगे. डॉक्टर पुत्र ने तुरंत पुलिस से संपर्क साधा. पुलिस ने तत्परता दिखते हुए डॉक्टर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया.

पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उनका एक साथी भागने में सफल रहा. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार हावड़ा के सीजेएम अदालत में पेश किया. मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, डॉ गौतम दास का आलमपुर में एक नर्सिंग होम है. बुधवार रात वह नर्सिंग होम से घर के लिए निकले थे. कार से जा रहे थे. डॉ दास ने बताया कि सांकराइल लेवल क्रॉसिंग के पास एक बाइक पर सवार चार युवकों ने उनकी कार को रोका. तीन युवक बाइक से उतरे.

Also Read: पश्चिम बंगाल हिंसा: उत्तर दिनाजपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, टीएमसी पर लगा आरोप

दो युवक पिस्तौल तानकर पीछे की सीट पर बैठे डॉक्टर के पास बैठ गये. तीसरे युवक ने पिस्तौल दिखाकर चालक को ड्राइविंग सीट से पास की सीट पर बैठने को कहा और खुद कार ड्राइव करने लगा. डॉ दास ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे 30 लाख रुपये मांगे.

उन्होंने अपने बेटे को फोन पर घटना की जानकारी दी. साथ ही अपने बेटे से कहा कि वह 30 लाख रुपये अपहरणकर्ताओं को दे दे. इसके बाद डॉक्टर के बेटे ने सांकराइल थाना और पुलिस के बड़े अधिकारियों को अपने पिता के अपहरण के बारे में सूचित किया.

पुलिस ने फौरन एक टीम बनायी और डॉक्टर के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करना शुरू कर दिया. पुलिस को इसमें सफलता भी मिली. धूलागढ़ के पास पुलिस ने कार को पकड़ लिया. डॉ दास ने बताया कि अपहरणकर्ता कार को लेकर पहले चांपातला गये. फिर वहां से आंदुल की ओर बढ़ने लगे.

वहां पर ट्रैफिक जाम होने के कारण जंगलपुर की ओर जाने लगे और अंत में धूलागढ़ के पास पुलिस ने कार को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें